ETV Bharat / state

ईडी के समन पर बिफरे तेजस्वी, कहा- 'लोकसभा चुनाव तक ई सब चलता रहेगा, कोई फर्क नहीं पड़ेगा'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 9:01 PM IST

दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होने के बाद पीएम पद के उम्मीदवार के नाम की चर्चा तेज हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम पीएम पद के लिए बढ़ाया गया था, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. इसके बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं. दिल्ली से लौटे तेजस्वी यादव ने इसका खंडन किया. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी
तेजस्वी

तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री.

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज 21 दिसंबर को दिल्ली से पटना लौट आये. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने ED द्वारा समन दिये जाने पर केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. अगली लोकसभा चुनाव से पहले तक यह लगातार करती रहेगी. उन्होंने कहा कि एजेंसी वाले का इसमें दोष नहीं है, वो तो इशारे पर काम कर रही हैं.

"हमें जब-जब ED ने बुलाया, सीबीआई ने बुलाया, कोई भी जांच एजेंसी बुलाती है तो हम जाते रहते हैं. हमने तो पहले ही आप लोगों से कह दिया था कि पांच राज्य का चुनाव होने के बाद देखिएगा. विपक्ष में कितने लोग होंगे जिन्हें ईडी और सीबीआई का नोटिस मिलेगा. वह हो रहा है. आज केजरीवाल जी को बुलाया गया था."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

बैठक में सब बढ़िया रहाः तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन की बैठक को सफल बताया. कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में हम लोगों ने कह दिया था कि कोई एक आदमी जाकर ब्रीफ कर दीजिए और वैसा ही हुआ. तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की जो बैठक हुई उसमें सब सकारात्मक रहा. आपस में सब लोग बैठे, बातचीत हुई और जो हम लोग चाहते थे उसे बैठक में हुआ.

मीडिया पर हमलाः तेजस्वी यादव ने बैठक में मनमुटाव की खबर को गलत बताते हुए कहा कि कुछ मीडिया के लोग ऐसे हैं जो कुछ से कुछ खबर चलाने लगे. जो लोग इस बैठक को लेकर कुछ से कुछ बोलते हैं उन्हें हम कहना चाहते हैं कि देखिए आगे-आगे क्या होता है. समय आएगा सब कुछ साफ हो जाएगा. जो लोग इस बैठक को लेकर कुछ से कुछ खबर चलाएं हैं उन्हें भी हम कहना चाहते हैं कि वह पहले उसे बातों को समझें. वैसे जो बात वह कह रहे थे या जो चलाया जा रहा था उसको देखकर हमें हंसी आ रही थी.

इसे भी पढ़ेंः लालू या नीतीश, किसमें कितना दम?, स्टालिन के प्रस्ताव से धर्मसंकट में फंसी दोनों पार्टी, सीट बंटवारा बड़ी चुनौती

इसे भी पढ़ेंः 'खड़गे डम्मी सत्ता चलाएंगी मम्मी', INDIA गठबंधन पर मनोज तिवारी का तंज, बोले- नीतीश कुमार न घर के रहे न घाट के

इसे भी पढ़ेंः इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश के नाम पर कोई चर्चा नहीं, बड़ा सवाल- 'सब्र का फल मीठा होगा' या फिर 'अंगूर खट्टे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.