ETV Bharat / state

मंत्री के फरियाने की चुनौती पर बोले तेज प्रताप- गुंडागर्दी कर रहे हैं रामसूरत राय, सदन के बाहर नहीं चलेगा

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 5:46 PM IST

तेज प्रताप ने कहा कि रामसूरत राय गुंडे हैं और गुंडागर्दी कर रहे हैं. बिहार की जनता सब देख रही है. जिस तरह का व्यवहार वो कर रहे हैं वो सदन तक ही चलेगा, बाहर ऐसा व्यवहार करेंगे तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी.

पटना
पटना

पटनाः राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वर्तमान विधानसभा सत्र में विपक्ष की बातों को नहीं सुना जा रहा है. लागातर सत्तापक्ष के लोग सदन में मनमानी कर रहे है और विपक्ष जब जनहित का मामला उठाता है तो मंत्री जवाब नहीं देते हैं.

उन्होंने कहा 'सदन में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं. वे आसन के मर्यादा के विपरित है. सम्राट चौधरी प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि उस वाकये ने पूरे देश को शर्मसार किया है. सरकार के मंत्री ही विधानसभा अध्यक्ष पर टिप्पणी कर रहे हैं.'

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः आम पर तत्काल, खास के लिए अर्जी! मंत्री के भाई समेत 10 के खिलाफ वारंट के लिए पुलिस पहुंची कोर्ट

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय द्वारा गांधी मैदान में फरियाने की चुनौती देने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि रामसूरत राय गुंडे हैं और गुंडागर्दी कर रहे हैं. बिहार की जनता सब देख रही है. जिस तरह का व्यवहार वो कर रहे हैं वो सदन तक ही चलेगा, बाहर ऐसा व्यवहार करेंगे तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.