ETV Bharat / state

कमला नगर स्लम बस्ती का हाल देख बोले तेज प्रताप, 'बहुत बुरा हाल है... प्रशासन से करेंगे बात'

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 10:17 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 10:44 PM IST

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव बुधवार देर शाम पटना के कमला नेहरू नगर स्थित स्लम बस्ती पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर.

राजद नेता तेज प्रताप यादव
राजद नेता तेज प्रताप यादव

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और राजद नेता तेज प्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) आज पटना (Patna) के कमला नेहरू नगर (Kamla Nehru Nagar) स्थित स्लम बस्ती पहुंचे. जहां उन्होंने वहां रह रहे लोगों से बातचीत की और बस्ती में लोगों के सुविधाओं के बारे में जाना. जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत की.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी के 'कृष्ण' के साथ लालू, कुछ इस अंदाज में तेज प्रताप ने मनाई जन्माष्टमी

बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि कमला नेहरू नगर स्लम बस्ती के महिलाओं ने आवास पर आकर बस्ती में कोई सुविधा नहीं होने की बात कही थी. साथ ही प्रशासन की ओर से झोपड़ियों को हटाने के लिए नोटिस दिये जाने की बात कही थी. जिसके बाद आज हम यहां पहुंचकर लोगों से बातचीत की.

देखें वीडियो

कमला नेहरू नगर आये तेजप्रताप यादव ने कहा कि लालू जी ने अपने समय मे ऐसे कई स्लम बस्ती गरीबों के लिए बनाया था. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासन काल में बनाये गये मकान अब जर्जर हो गया है. वहीं नगर निगम की ओर से यहां कोई सुविधा नहीं दी जाती है.

राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि चारो ओर गंदगी फैली है. यहां देखने वाला कोई नही है. मैं यहां का हालात देखा हूं. लोगों से बात की है और अब प्रशासन के लोगों से यहां के हालात को लेकर बात करेंगे. ताकि स्लम बस्ती में लोगों को सुविधा मिले. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को यहां के जर्जर भवन का भी मरम्मत करानी चाहिए.

ये भी पढ़ें:गजबे कर रहे तेजस्वी के 'कृष्ण'... पहले पोस्टर में 'अर्जुन' को किया गायब... फिर दूसरे पोस्टर में साथ नजर आया लालू परिवार

Last Updated : Sep 1, 2021, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.