ETV Bharat / state

भड़के तेज प्रताप, बोले- सब पर करेंगे केस... चुनाव के समय पोस्टर पर नहीं थे लालू-राबड़ी, तब कहां थी मीडिया?

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 11:03 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 11:24 AM IST

पोस्टर विवाद और जगदानंद सिंह को हिटलर बताने वाले तेज प्रताप यादव का गुस्सा अभी तक थमा नहीं है. अब उनका गुस्सा मीडिया पर है. उन्होंने कुछ मीडिया कर्मियों के खिलाफ केस करने की धमकी दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Tej Pratap Yadav on poster controversy In RJD
Tej Pratap Yadav on poster controversy In RJD

पटना: आरजेडी में पोस्टर विवाद ( Poster Controversy In RJD ) पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार देर शाम फेसबुक लाइव आकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) ने कुछ मीडिया कर्मियों के खिलाफ केस करने की धमकी दी.

फेसबुक लाइव के दौरान उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को पार्टी कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगा था, उसे विरोधी लोगों ने ही लगवाया था. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी जो पोस्टर लगे थे, उसमें तेजस्वी को छोड़कर लालू परिवार के किसी भी सदस्य को पोस्टर नहीं था. तब हमने कहां बवाल किया था? उस वक्त मीडिया कहां थी? आज मीडिया को बैनर-पोस्टर दिख रहा है. तेज प्रताप ने कहा कि बिहार की मीडिया केन्द्र सरकार के हाथों बिक चुकी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें- जींस पहनने वालों की RJD में एंट्री नहीं! जगदानंद बोले- ऐसे लोग कभी नेता नहीं बन सकते

फेसबुक लाइव के दौरान तेज प्रताप ने छात्र आरजेडी का बचाव करते हुए कहा कि तेजस्वी-तेजप्रताप एक हैं. दुश्मन संगठन दुष्प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छात्र आरजेडी के पास इतना पैसा नहीं है कि वह होर्डिंग-पोस्टर लगवाए. उन्होंने कहा कि किन लोगों ने होर्डिंग लगवाया है, हमने पता लगा लिया है. चंद लोग पैसे और शराब के नशे में बिक चुके हैं.

तेज प्रताप ने आगे कहा कि ऐसे लोग दिन में तेजस्वी, मीसा और राबड़ी का नाम लेते हैं, रात में कमल फूल के नीचे बैठकर शराब पीने का काम करते हैं. सोशल मीडिया पर भी ऐसे लोग अनाप-शनाप लिखते रहते हैं. तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी की तस्वीर पोस्टर से हटाने का काम विरोधियों ने किया है.

ये भी पढ़ें- तेजप्रताप के पोस्टर से तेजस्वी OUT....लेकिन 'कृष्ण' के दिल में हैं 'अर्जुन'

'मैं अपनी जान देकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाऊंगा. हमारे खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है. विरोधियों को एहसास हो चुका है कि बिहार में तेज प्रताप और तेजस्वी यादव ही दो विकल्प हैं, जो बिहार को ऊंचाई तक ले जाएंगे.' - तेज प्रताप यादव, आरजेडी विधायक

उन्होंने कहा कि जो भी ऐसा काम कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि हम ही तेजस्वी और तेज प्रताप हैं. तेज-तेजस्वी में कोई फर्क नहीं है. तेजस्वी हमारे नेता हैं. पार्टी का कोई भी कार्यक्रम हो, मैं हमेशा तेजस्वी का पक्ष रखने का काम करता हूं. तेजस्वी मेरा अर्जुन है, मुख्यमंत्री हैं, इस तरह की बातें हम कहते हैं तो लोगों को जलन होती है.

Last Updated : Aug 11, 2021, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.