ETV Bharat / state

BSSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज: बोले तेजप्रताप- 'CM नीतीश और तेजस्वी से करेंगे बात'

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 4:17 PM IST

Tej Pratap Yadav Etv Bharat
Tej Pratap Yadav Etv Bharat

राजधानी पटना में बड़े पैमाने पर अपना विरोध प्रदर्शन व्यक्त करने के लिए सड़कों पर उतरे बीएसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचे तेजपताप ने कहा कि वह इस संबंध में वह सीएम-डिप्टी सीएम से बात करेंगे.

तेज प्रताप यादव का बयान.

पटना : राजधानी पटना में बीएसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज (Lathi charge on BSSC candidates in Patna) हुआ. इसके बाद से माहौल गर्म दिख रहा है. बीजेपी के नेता इसपर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि सब लोगों ने अपनी अपनी मांगे रखी है. लोग संघर्ष कर रहे हैं. हमारा दायित्व है कि उनको जिम्मेदारी मिले. मैं इस संबंध में सीएम और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से बात करूंगा, ताकि इन लोगों को जल्द से जल्द रोजगार मिले.

ये भी पढ़ें- पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज, कई जख्मी.. BSSC की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे अभ्यर्थी

''सबलोग अपनी मांग रखे हैं. सबलोग संघर्ष कर रहे हैं. हमारी ड्यूटी है कि उन्हें कुछ जिम्मेवारी मिले. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से भी बात करेंगे. जल्द से जल्द सबको रोजगार मिले. लोगों को रोजगार मिल भी रहा है. हमने भी नियुक्ति पत्र दिया है.''- तेज प्रताप यादव, मंत्री, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

युवाओं का सरकार दे रही रोजगार : नए साल की शुभकामनाएं देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है. युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. लगातार सरकार विकास का काम कर रही है. तेज प्रताप यादव का यह भी कहना था कि रोजगार मिल भी रहा है. मेरे डिपार्टमेंट से मैंने भी नियुक्ति पत्र दिया है. आगे भी यह काम जारी रहेगा.

क्या है BSSC अभ्यर्थियों की मांग : बता दें कि, BSSC CGL 3 की तीनों शिफ्ट की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर हजारों की तादाद में बीएसएससी अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरे हुए थे. 2,000 से अधिक संख्या में अभ्यर्थी पटना कॉलेज गेट से मलाही पकरी, भिखना पहाड़ी होते हुए बीएसएससी कार्यालय तक के लिए पैदल मार्च निकाले थे. इस दौरान डाक बंगला चौराहा पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. अभ्यर्थियों का कहना है कि सिर्फ एक सिर्फ की परीक्षा रद्द की गई है जबकि दूसरे और तीसरे शिफ्ट की परीक्षा भी रद्द होनी चाहिए क्योंकि दोनों शिफ्ट के क्वेश्चन सोशल मीडिया पर परीक्षा के दिन से ही वायरल हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.