दशहरा के मौके पर पटना के गांधी मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम पर अब तक सस्पेंस

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 8:26 PM IST

दशहरा कमेटी अध्यक्ष कमल नोपानी

दशहरा के मौके पर पटना के गांधी मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. क्योंकि जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में अबतक कोई आदेश नहीं आया है. बीते साल कोरोना संक्रमण के चलते कार्यक्रम नहीं हुआ था. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: राजधानी पटना (Patna) के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में हर साल दशहरा के मौके पर रावण वध का कार्यक्रम आयोजित होता है. दुर्गा पूजा (Durga Puja) के दशमी को होने वाले इस कार्यक्रम को देखने के लिये लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. पिछले साल कोरोना के कारण रावण वध का कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ था और इस साल होने वाले कार्यक्रम पर अबतक सस्पेंस बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:भव्य होगा दुर्गा पूजा का आयोजन, DM ने कहा- कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा

जिला प्रशासन की ओर से अभी तक रावण वध कार्यक्रम को लेकर फैसला नहीं किया गया है. इस संबंध में दशहरा कमेटी के अध्यक्ष कमल नोमानी ने बताया कि अब तक जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुतला बनाने में सवा महीना का समय लगता है. ऐसे हम लोगों की पूरी कोशिश है कि एक से दो दिनों में जिला पदाधिकारी से मिलकर फैसला ले लिया जाए.

देखें ये वीडियो

दशहरा कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि हमलोगों ने जिला प्रशासन को लिख कर दिया है और जो भी जिलाधिकारी का फैसला होगा उसका पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी गाइडलाइन का हमलोग पालन करेंगे. कमल नोमानी ने बताया कि हमलोगों के पास समय कम है. अगर फैसला जल्दी हो जाएगा तो उससे पुतला बनाने में सहुलियत होगी. उन्होंने कहा कि पिछले साल कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पिछले साल हम लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया था क्योंकि लोगों का जान बचाना ज्यादा जरूरी था.

गौरतलब है कि पटना के गांधी मैदान में रावण वध का कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित होता है और बड़ी संख्या में दर्शक यहां देखने के लिये पहुंचते हैं. मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्री तक इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं. हर क्षेत्र के लोग इस कार्यक्रम में भाग लेते हैं. बीते साल कोरोना के चलते कार्यक्रम नहीं हुआ और अब इस साल उम्मीद जगी है. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से आदेश नहीं आने के कारण कार्यक्रम पर अबतक सस्पेंस बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: बिहार का ऐसा इकलौता मंदिर जहां 9 रूपों में विराजमान हैं मां दुर्गा, सभी मनोकामनाएं होती हैं पूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.