ETV Bharat / state

RJD के प्रशिक्षण शिविर पर बोले सूमो- 'लाठी को तेल पिलाने वालों को नाटक की क्‍या जरूरत'

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 8:51 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 9:31 AM IST

तेजस्वी यादव और सुशील मोदी
तेजस्वी यादव और सुशील मोदी

आरजेडी का प्रशिक्षण शिविर 14 और 15 मार्च को राजगीर में आयोजित की जाएगी. सुशील मोदी से पहले पार्टी नेता संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा था कि आरजेडी के कार्यकर्ताओं को कौन प्रशिक्षण देगा, वे जो खुद नौवीं कक्षा फेल हैं.

पटना: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी 14-15 मार्च को नालंदा जिले के राजगीर में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है. इस पर प्रदेश में सत्तारूढ़ एनडीए ने तंज कसा है. बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, आरजेडी को प्रशिक्षण शिविर का 'नाटक' करने की जरूरत नहीं है.
सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर पर ट्विट कर लिखा, 'जिन राजनीतिक दलों की कोई सुचिंतित विचारधारा होती है और कुछ सिद्धातों का पालन करते हैं, उनके कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग या प्रशिक्षण के लिए शिविर लगते हैं, तो बात समझ में आती है.'

लालू का नाम लिए बिना साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा, 'जो पार्टी लाठी में तेल पिलाने में भरोसा रखती है, सजायाफ्ता व्यक्ति को 22 साल से अध्यक्ष बनाए रखती है, घोटाले-बेनामी सम्पत्ति बनाने में माहिर हो चुकी हो और अफसरों को हड़काकर शासन का राजनीतिकरण करती रही हो, उसके कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर का नाटक करने की क्या जरूरत है?'

  • जिन राजनीतिक दलों की कोई सुचिंतित विचारधारा होती है और कुछ सिद्धातों का पालन करते हैं, उनके कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग या प्रशिक्षण के लिए शिविर लगते हैं, तो बात समझ में आती है।

    जो पार्टी लाठी में तेल पिलाने में भरोसा रखती है, सजायाफ्ता व्यक्ति को 22 साल से अध्यक्ष बनाये रखती... pic.twitter.com/VWQKTvNv4s

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजगीर में RJD का प्रशिक्षण शिविर
बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया था कि उनकी पार्टी का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आगामी 14-15 मार्च को नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित किया जाएगा.

PATNA
जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह

अब कार्यकर्ताओं को नौवीं फेल देगा ट्रेनिंग: जेडीयू
इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि 'क्या नवीं फेल व्‍यक्ति आरजेडी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगा.

PATNA
आरजेडी सदस्य सुबोध राय

आरजेडी का पलटवार
'बिहार विधान परिषद में आरजेडी सदस्य सुबोध राय ने संजय के कटाक्ष पर पलटवार करते हुए पूछा, 'क्या राजगीर जेडीयू की जागीर है. हम वहां पहले भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर चुके हैं.' बिहार विधान परिषद में कांग्रेस सदस्य प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि हर दल को अधिकार है अपनी पार्टी के कार्यक्रम जहां वह चाहे करे. राजगीर में अगर उचित स्थान मिलेगा तो हम वहां क्यों नहीं अपना प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे.'

Last Updated :Mar 4, 2020, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.