ETV Bharat / state

बकरीद के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 1:59 AM IST

पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा

बकरीद के मौके पर कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की वजह से इस बार भी नमाज घरों में अदा की जाएंगी. पटना में शांति पूर्ण तरीके से बकरीद मनाने को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए इस वर्ष भी बकरीद के मौके पर घरों में नमाज अदा की जाएंगी. इसको लेकर पटना पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली है. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SSP Upendra Kumar Sharma) ने बताया कि बकरीद के मद्देनजर संदिग्ध इलाकों में सादी वर्दी में जवानों की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें:बकरीद : बकरा मंडी में आकर्षण का केंद्र बना ₹1.20 लाख का 'सलमान'

एसएसपी ने बताया बकरीद के दौरान अफवाह फैलाने वाले और सामाजिक सद्भाव को भंग करने वालों के साथ अशांति पैदा करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पटना पुलिस की टीम को भ्रमण सील और मोड में रहने के दिशा निर्देश जारी किए गए.

देखें ये वीडियो

सभी अनुमंडल के पुलिस कर्मियों को अवगत कराया गया है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं. लोग अपने-अपने घरों में ही बकरीद की नमाज अदा करेंगे.

ये भी पढ़ें:Patna News: बकरा मंडी में आकर्षण का केंद्र बना 40 हजार का 'सुल्तान'

बकरीद के दिन संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, ईदगाह के साथ-साथ मस्जिद आदि की निगरानी रखने और प्रभावी सुरक्षात्मक उपाय रखने के आदेश भी जारी किए गए हैं. बकरीद पर्व के दौरान किसी प्रकार की शांति व्यवस्था को लेकर पटना पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.