ETV Bharat / state

नीतू चंद्रा से नीतू चंद्र श्रीवास्तव कैसे बन गईं ये मशहूर एक्ट्रेस, जानिए क्या है आगे का प्लान

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 7:48 PM IST

बिहार से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री नीतू चंद्रा (Actress Nitu Chandra Srivastava) ने ईटीवी भारत से कई मुद्दों पर खास बात की है. उन्होंने अपना नाम नीतू चंद्रा से नीतू चंद्र श्रीवास्तव रखने के पीछे का कारण भी बताया है. आगे पढ़ें..

Story of nitu Chandra Srivastava
Story of nitu Chandra Srivastava

पटना: बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा हॉलीवुड फिल्म 'नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट' (Never Back Down: Revolt) में काम कर रोमांचित है और उनका कहना है कि इस फिल्म में काम करना उनके सपने के पूरे होने जैसा है. गरम मसाला, ट्रैफिक सिग्नल, ओए लकी लकी ओए जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी नीतू ने हॉलीवुड फिल्म 'नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट' में काम किया है. 'नेवर बैक डाउन रिवोल्ट' में नीतू जबरदस्त हाई-ऑक्टेन एक्शन और फाइट सीक्वेंस करती नजर आएंगी. केली मैडिसन निर्देशित यह फिल्म 'नेवर बैक डाउन' सीरीज की चौथी फिल्म है.

पढ़ें- पटना में बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी, शोरूम उद्घाटन के दौरान एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे लोग

तायक्वांडो चैपियन हैं नीतू: इस बीच, नीतू अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. फिल्म में उन्होंने अपनी तायक्वांडो स्किल्स का प्रदर्शन किया है. बहुत कम लोग जानते है कि नीतू एक ट्रेंड तायक्वांडो चैपियन (Nitu Chandra Srivastava on ETV Bharat ) हैं. फिल्म में उनके साथ, माइकल बिसपिंग, ब्रूक जॉन्सटन, डायना होयोस और जेस फॉकनर जैसे कलाकार हैं.

नीतू को दिखाया गया है फाइटर: मांडले पिक्चर्स द्वारा निर्मित और केली मैडिसन निर्देशित इस फिल्म में माइकल बिसपिंग, ब्रुक जॉनसन, डायना होयोस और जेम्स फॉल्कनर की भी अहम भूमिका है. यह फिल्म 'नेवर बैक डाउन रिवोल्ट' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है. इस फिल्म में नीतू को एक फाइटर के रूप में दिखाया गया है.

फाइट ट्रैफिकिंग से लड़ीं: फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक फाइट ट्रैफिकिंग रिंग नेटवर्क चलाने वाले गिरोह के जरिए अपहरण कर लिया जाता है. तब वह खुद को इस मुसीबत से बाहर निकालने के लिए परिस्थितियों और नेटवर्क के पूरे सिंडिकेट से लड़ती है. इसमें उसका साथ देती हैं, गिरोह के चंगुल में पहले से कैद लड़कियां.

नीतू चंद्र श्रीवास्तव बनने की कहानी: अभिनेत्री (Story of Nitu Chandra Srivastava Name) ने बताया कि 'नौ साल पहले मेरे पिता की मौत हो गई थी. 'नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट' मेरी पहली हॉलीवुड फिल्म है. पापा को श्रद्धांजलि देने के लिए और सम्मान देने के लिए मैंने अपना सर नेम पापा के टाइटल से जोड़ दिया. मेरे नाम की स्पेलिंग भी अब NITU है क्योंकि स्कूल में भी यही था. हॉलीवुड को क्रेडिट और पापा को श्रद्धांजलि देने के लिए नीतू चंद्रा श्रीवास्तव मैंने अपना नाम कर लिया.

कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में भी कर चुकी हैं नीतू : बता दें कि नीतू चंद्रा हॉलीवुड से पहले कई बॉलीवुड फिल्मों में और इसके अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. बॉलीवुड को लेकर नीतू ये आरोप लगा चुकी हैं कि उनसे इंडस्ट्री में करीब 6 फिल्में छीनी गई थी. नीतू ने 'देसवा' और 'मिथिला मखान' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है. वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक अपने भाई नितिन चंद्रा के साथ चंपारण टॉकीज नामक एक प्रॉडक्शन हाउस भी चलाती हैं.

पढ़ें- ETV भारत से बोलीं शबाना आजमी, 'लड़कियों को पोशाक के आधार पर न आंकें, सोच बदलिए'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.