ETV Bharat / state

अति पिछड़ा आरक्षण खत्म करने की साजिश को लेकर वामदलों का राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 9:22 PM IST

बिहार में नगर निगम चुनाव पर रोक (Ban on Municipal Elections in Bihar) के बाद वामदलों ने आज राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. वामदलों ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव में अति पिछड़ा आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है.

वामदलों का राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन
वामदलों का राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन

पटना: नगर निकाय चुनाव (municipal election 2022) होने से ठीक पहले हाइकोर्ट कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव अगले तारीख तक टल गया है. जिसे लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. वहीं इस फैसले के बाद राजनीतिक पार्टियां जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी मुद्दे को लेकर आज वामदलों ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन (Left parties hold statewide protests) किया था. वामदलों ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा चुनाव में अति पिछड़ा आरक्षण को खत्म (conspiracy to end Backward Reservation in bihar) करने की साजिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- रेणु देवी बोलीं- 'नीतीश कुमार पिछड़ों की हकमारी कर रहे हैं, कई प्रमाण हमलोगों के पास है"



हाईकोर्ट के आदेश बाद टला निकाय चुनाव; गौरतलब है कि निकाय चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले हाईकोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव को अगले तारीख तक टाल दिया है. चुनाव में आरक्षण को लेकर पेच फंस गया है. इस पूरे मामले में जदयू और वामदलों ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

वामदल ने मनाया राज्यव्यापी विरोध दिवस: इस मुद्दे पर वामदलों ने शनिवार को राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया. वामदलों ने अति पिछड़ा आरक्षण खत्म करने की साजिश को लेकर आज पूरे प्रदेश भर में राज्यव्यापी आंदोलन (Statewide protests by Left parties) किया. भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने मसौढ़ी शहर में स्टेशन रोड, कर्पूरी चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए विरोध मार्च निकाला और स्टेशन पर सभा करते हुए बीजेपी को निशाने पर लिया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाया है कि चुनाव में अति पिछड़ा के आरक्षण को बरकरार रख कर समय पर चुनाव कराया जाए. वहीं बिहार सरकार ने भी इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

"अति पिछड़ा आरक्षण का प्रेम का ढोंग बीजेपी दिखा रही है. उसकी पूरी साजिश है, जो चाह रही है कि अति पिछड़ा को आरक्षण ना मिले और यह बिहार में कदापि नहीं होने देंगे. सभी पार्टियां एकजुट होकर इसका विरोध कर रही है और आज पूरे राज्य भर में जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है".- कमलेश कुमार, जिला कमिटी सदस्य, भाकपा माले


ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव पर रोक के बाद प्रत्याशी परेशान, डबल खर्च का सता रहा डर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.