ETV Bharat / state

कांग्रेस MLA की BJP को चुनौती- बिहार विधानसभा में चलेगी UPA की आंधी

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 11:20 AM IST

2015 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने यहां की सभी सीटों राजपुर विधानसभा, ब्रह्मपुर विधानसभा एवं डुमराव विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी. ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस विधायक ने दावा करते हुए बीजेपी को चुनौती दी है.

उमेश पांडेय
उमेश पांडेय

बक्सर: कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बीजेपी नेताओं को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि बक्सर विधानसभा सीट पर बीजेपी के कौन सा पहलवान है, जो मुन्ना तिवारी को चुनाव हरा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आगामी चुनावों में यूपीए की आंधी में बीजेपी उड़ जाएगी. बीजेपी को बिहार में 5 से 10 सीट लाना भी मुश्किल हो जाएगा.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी के चाहे जो भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दे. बक्सर विधानसभा सीट में वो उसे चारो खाने चित कर वापस घर भेज देंगे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अश्विनी कुमार चौबे पर भी जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की आंधी में चुनाव जीतने वाले यह दोनों नेता बड बोलपन के शिकार हो गए हैं. अश्विनी कुमार चौबे यह बताएं कि राजनीतिक कैरियर में उनकी आंधी कब चली है.

बक्सर से उमेश पांडेय की रिपोर्ट

बीजेपी का गढ़
कांग्रेस विधायक ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की नहीं, यूपीए की आंधी चलेगी. गौरतलब है कि बक्सर को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. बावजूद इसके, 2015 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने यहां की सभी सीटों राजपुर विधानसभा, ब्रह्मपुर विधानसभा, एवं डुमराव विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी. ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस विधायक ने दावा करते हुए बीजेपी को चुनौती दी है.

Intro:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से 10 महीना पहले ही नेताओं पर चढ़ा चुनावी बुखार, देने लगे एक दूसरे को चुनौती




Body:बक्सर कांग्रेस सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बीजेपी नेताओं को दी खुली चुनौती ,कहा बक्सर विधानसभा सीट पर बीजेपी के कौन सा है, पहलवान जो मुन्ना तिवारी को हरा दे चुनाव।



बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे के बाद ,अब सदर विधायक संजय तिवारी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का किया भविष्यवाणी ,यूपीए की आंधी में उड़ जाएगी बीजेपी ,5 से 10 सीट लाना हो जाएगा मुश्किल


V1- 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही नेताओं पर चुनावी रंग सर चढ़कर बोल रहा है केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे, एवं राजद के नेताओं के बाद, अब सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी पर भी चुनावी रंग सर चढ़कर बोल रहा है।


V2 आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस बक्सर सदर विधायक संजय तिवारी मुन्ना तिवारी ने ,बीजेपी नेताओं को खुली चुनौती देते हुए कहा कि, बीजेपी का वह कौन सा पहलवान है जो मुझे बिहार विधानसभा चुनाव में हरा सके ,बीजेपी के चाहे जो भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे ,बक्सर विधानसभा सीट से बीच में ही उन्हें चारों खाने चित कर ,घर वापस भेज दूंगा



V3- कांग्रेस विधायक संजय तिवारी मुन्ना तिवारी, ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,एवं अश्विनी कुमार चौबे पर भी जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंधी में चुनाव जीतने वाले यह दोनों नेता बड बोलपन के शिकार हो गए हैं, अश्वनी कुमार चौबे यह बताएं, कि राजनीतिक कैरियर में उनका आंधी कब चला है ,आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की नहीं, यूपीए की आंधी चलेगी और पूरा बीजेपी 5 से 10 सीटों पर ही सिमट कर रह जाएगी

byte-संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी कांग्रेस बिधायक


Conclusion:गौरतलब है कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाला बक्सर विधानसभा सीट के साथ ही साथ राजपुर विधानसभा, ब्रह्मपुर विधानसभा, एवं डुमराव विधानसभा सीट पर महागठबन्धन के नेताओ ने अपना परचम लहराकर बीजेपी का पूरी तरह से सफाया कर दिया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.