ETV Bharat / state

जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक शुरू, जानें किन फैसलों पर लगेगी मुहर

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Jan 10, 2021, 12:05 PM IST

जदयू की राज्यकार्यकारिणी की बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद है. संगठन विस्तार की रूपरेखा तैयार करने को लेकर प्रदेश भर के कई पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे.

जदयू राज्यकार्यकारिणी की बैठक
पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक

पटना: बिहार में सत्ताधारी दल जदयू राज्य कार्यकारिणी और परिषद की बैठक में आज बड़े फैसले लेने की तैयारी कर रहा है. 9 जनवरी को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर मंथन हुआ. लेकिन आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन को लेकर फैसले पर मुहर लगेगी. यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में शुरू हो गई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह समेत पार्टी के कई छोट-बड़े नेता शामिल होंगे.

कई बड़े फैसले लेगा जदयू
पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फैसला हुआ. आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. अब रविवार को राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश के संगठन को लेकर फैसला लिया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह के नाम पर सहमति होने की चर्चा है. ऐसे देखना होगा कि रामसेवक सिंह को पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाती है या पूर्णरूपेण जिम्मदारी मिल जाएगी. यह प्रस्ताव कार्यकारिणी की बैठक में पेश होगा.

प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में ये नाम भी शामिल
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में रामसेवक सिंह के अलावे संजय झा, नीरज कुमार, संतोष कुशवाहा के नाम पर भी चर्चा हो रही है. साथ ही दिलचस्प बात यह है कि पार्टी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नरायण सिंह के पक्ष में भी पार्टी कार्यकर्ताओं की तगड़ी लॉबिंग है. लेकिन यह बात जग जाहिर है, पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इस पर अंतिम निर्णय नीतीश कुमार ही करेंगे.

पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में तल्खी, दिखे थे जदयू नेताओं के तेवर
पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार के 5 साल चलने का भरोसा दिलाया था. हार को भूलकर पूरी ताकत से पार्टी के लिए काम करने का आह्वान भी किया. शनिवार की बैठक में नीतीश कुमार ने बीजेपी के लोजपा के साथ रवैया को लेकर भी तंज कसा था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि ,'समझ नहीं पाए कौन दोस्त है और कौन दुश्मन'.

हम धोखा खा सकते हैं, धोखा दे नहीं सकते- वशिष्ठ नारायण सिंह
बीते दिन हुए बैठक में वशिष्ठ नारायण सिंह ने तो यहां तक कह दिया था कि हम धोखा खा सकते हैं धोखा दे नहीं सकते हैं. हमारे पास नीतीश कुमार जैसा चेहरा है. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पार्टी नेताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कहा कि जदयू एक नंबर की पार्टी है और आगे भी रहेगी.

वहीं, अभी मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर एमएलसी सीटों का मामला भी फंसा हुआ है. बीजेपी से कई मुद्दों पर जेडीयू का मतभेद अब भी बरकार है. ऐसे में पार्टी के लिए आगे राह आसान नहीं है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जदयू की इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार समेत कई समाधान निकलने मुद्दों पर समाधान आएगा.


इन मुद्दों पर नजर

  • बैठक में मंत्रिमंडल के विस्तार की रूपरेखा तैयार होने की उम्मीद
  • जदयू को मिल सकता है नया प्रदेशाध्यक्ष
  • संगठन में विस्तार की रूपरेखा तैयार
  • सरकार की योजनाओं तक घर-घर पहुंचाने का संदेश
  • एमएलसी उपचुनाव में सीट शेयरिंग पर भी होगी चर्चा
Last Updated : Jan 10, 2021, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.