ETV Bharat / state

पटना: जोर-शोर से चल रही रामनवमी की तैयारी, SSP गरिमा मलिक ने लिया जायजा

author img

By

Published : Apr 6, 2019, 3:26 AM IST

garima malik

रामनवमी को देखते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने महावीर मंदिर सहित पटना जंक्शन के आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.

पटना: इस साल 14 अप्रैल को देश भर में मनाए जाने वाले पावन पर्व रामनवमी को लेकर एसएसपी गरिमा मलिक ने पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में विधि व्यवस्था की बहाली का निरीक्षण किया. उनके साथ मौजूद सिटी एसपी और डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों ने भी इलाके का जायजा लिया.

निरीक्षण करतीं SSP गरिमा मलिक

एसएसपी ने महावीर मंदिर से लेकर वीर कुंवर सिंह पार्क तक सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्व के दिन पहुंचने वाले भक्तों के मार्ग का पैदल निरीक्षण किया. इस दौरान मंदिर परिसर में सिटी एसपी सहित डीएसपी स्तर के अधिकारियों ने पर्व के दौरान होने वाली विधि व्यवस्था से एसएसपी को अवगत करवाया.

सघन निरीक्षण के बाद बैठक
सभी अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद एसएसपी गरिमा मल्लिक ने पर्व के दौरान क्राउड को मैनेज और सुरक्षा से जुड़े टिप्स भी मौजूद अधिकारियों को दिए. विधि व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद एसएसपी गरिमा मलिक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ देर रात तक एसएसपी कार्यालय में बैठक की.

मंदिर की ओर से 400 सदस्य
एसएसपी ने मंदिर के पुजारी से भी मंदिर के अंदर की व्यवस्था की जानकारी ली. वहीं, पुजारी ने मंदिर परिसर के अंदर सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए 400 सदस्यों का सहयोग देने का आश्वासन एसएसपी को दिया.

1 हजार जवान होंगे तैनात
वहीं, इस पर्व के दौरान मंदिर के अंदर और बाहर कुल 400 पुलिस के जवान और 600 कम्युनिटी पुलिस को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. इस निरीक्षण के दौरान गरिमा मल्लिक ने मंदिर के आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्व के दौरान पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के आसपास के प्रमुख स्पॉट पर महिला और पुरुष के जवानों को तैनात करने के लिए दिशा-निर्देश आला अधिकारियों को दिए.

Intro:रामनवमी का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान श्री रामचंद्र का जन्म हुआ था और इस साल 14 अप्रैल को देश भर में मनाए जाने वाले पावन पर्व रामनवमी को लेकर पटना जंक्सन स्थित महावीर मंदिर में विधि व्यवस्था की बहाली को लेकर एसएसपी गरिमा मालिक सहित सिटी एसपी डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों ने पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के साथ आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया ....

विधि व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद एसएसपी गरिमा मलिक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ देर रात तक एसएसपी कार्यालय में की बैठक.....



Body:एसएसपी गरिमा मलिक ने महावीर मंदिर से लेकर वीर कुंवर सिंह पार्क तक सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीर कुंवर सिंह पार्क तक पर्व के दिन पहुंचने वाले भक्तो के मार्ग का पैदल निरीक्षण भी किया , इस दौरान मंदिर परिसर में सिटी एसपी सहित डीएसपी स्तर के अधिकारियों ने पर्व के दौरान होने वाली विधि व्यवस्था से एसएसपी को अवगत करवाया सभी अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद एसएसपी गरिमा मल्लिक ने पर्व के दौरान क्राउड को मैनेज और सुरक्षा से जुड़े टिप्स भी मौजूद अधिकारियों को दिए.......


Conclusion:एसएसपी ने मंदिर के पुजारी से ली मंदिर के अंदर के विधि व्यवस्था की जानकारी तो मंदिर परिसर के अंदर विधि व्यवस्था को संभालने में मंदिर के 400 सदस्यों का सहयोग देने का आश्वाशन भी मंदिर के पुजारी ने एसएसपी गरिमा मल्लिक को दिया ...

वही इस पर्व के दौरान मंदिर के अंदर और बाहर कुल 400 पुलीस के जवान और 600 कम्युनिटी पुलिस के द्वारा पूरे विधि व्यवस्था को संभालने की जिम्मेवारी दी गई है....

इस निरीक्षण के दौरान एसएसपी गरिमा मल्लिक ने मंदिर के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्व के दौरान पटना जंक्सन स्थित महावीर मंदिर के आसपास के प्रमुख स्पॉट पर महिला और पुरुष के जवानों को तैनात करने के दिशा निर्देश भी आला अधिकारियों को दिए......

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.