ETV Bharat / state

पटना में शुरू हो गया रंगदारी का कारोबार, व्यवसायियों से मांगी गई 5-50 लाख रुपये की फिरौती

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 12:10 PM IST

राजधानी पटना में बढ़ते अपराध के आगे पुलिस पस्त है. पटना जैसे जगहों में अपराधी लगातार व्यवसाय से फिरौती मांग को लेकर लोगों में दहशत में डाल रहे हैं. यह मामला अलग-अगल दो थानों की है.

रंगदारी
रंगदारी

पटना: राजधानी पटना में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपराधियों ने व्यवसायियों से फिरौती की मांग की है. यह मांग 5 से 50 लाख रुपये तक की है. व्यवसायियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद हरकत में आए पुलिस मामले में जुट गई है.

खुशरूपुर थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार स्थित किराना व्यवसाय से पांच लाख रुपये तो वहीं दीदारगंज इलाके में पचास लाख की रंगदारी मांग कर परिजनों में हड़कंप मचा दिया. किराना व्यवसाय दिलीप कुमार के घर अपराधियों ने एक कारतूस के साथ धमकी भरा पत्र लिखकर दरवाजे पर टांग दिया है. वहीं, रंगदारी का मामला दर्ज होते ही पटना पुलिस हरकत में आ चुकी है. पुलिस ने पीड़ित व्यवसायियों को सुरक्षा मुहैया कराकर जांच शुरू कर दी है.

patna
दीदारगंज थाना

पढ़ें: बिहार : कोरोना के बीच मौलवी और फोकानिया EXAM आज से, शामिल होंगे 2 लाख 10 हजार 163 छात्र

इधर, दीदारगंज पुलिस ने दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद बताकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.