ETV Bharat / state

कुछ फिल्मी सितारे और महाराष्ट्र सरकार सुशांत मामले को भटकाना चाह रहे हैं- BJP

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 6:56 PM IST

पटना: सुशांत सिंह हत्याकांड मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जया बच्चन ने बीजेपी सांसद रवि किशन पर आरोप लगाए तो बिहार भाजपा ने भी पलटवार किया ।Body:केस को भटका ना चाहते हैं कुछ फिल्मी सितारे

पटना
पटना

पटनाः फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने सुशांत सिंह हत्याकांड मामले को लेकर रवि किशन पर हमला बोलते हुए कहा था कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी थाली में छेद करते हैं. जया बच्चन के बयान पर बिहार बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि बॉलीवुड की थाली में छेद होने की बहुत चिंता करने वाले उनलोगों पर चुप्पी साध लेते है, जो देश की थाली में छेद करके बेशर्म बने घुमते रहते हैं.

निखिल आनंद ने कहा कि बॉलीवुड में बड़े नामवाले अपने नाम की बुनियाद पर छूटना चाहते है, लेकिन कानून की नजर में सभी बराबर है. चाहे करण जौहर हो या कोई और, जिनपर सवाल उठेगा उन सबकी जांच होनी ही चाहिए. उन्होंने कहा कि सुशांत की संदेहास्पद मृत्यु के बाद सीबीआई जांच शुरू हुई, फिर एनसीबी और ईडी भी इन्वॉल्व हुआ तो परत दर परत बातें सामने आ रही हैं और चेहरे बेनकाब हो रहे है.

पेश है रिपोर्ट

मामले को भटकाना चाहती है महाराष्ट्र सरकार
बीजेपी प्रवक्ता ने अब पता चल रहा है कि ये जो ख्वाबों की दुनिया वाली बॉलीवुड है, उसके जन्नत की हकीकत ही कुछ और ही है. बॉलीवुड में बाबा-बेबी, मूवी माफिया, ड्रग माफिया और अंडरवर्ल्ड सबके तार एक दुसरे से जुड़े हुए हैं. इन सभी समाज विरोधी और देश विरोधी तत्वो और उनकी गतिविधियों की जाँच होनी चाहिए. महाराष्ट्र सरकार नहीं चाहती की सुशांत और दिशा के मामले की हकीकत सामने आए. निष्पक्ष जांच हो. इसलिए कुछ फिल्मी सितारे और महाराष्ट्र सरकार मामले को अलग रंग देकर भटकाने में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.