6 टन की 'लालटेन' से रोशन होगा RJD दफ्तर, चौबीसों घंटे जलती रहेगी लौ

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 5:01 PM IST

http://10.10.50.75//bihar/12-October-2021/bh-pat-rjd-lalten-av-7200694_12102021151915_1210f_1634032155_25.jpg

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) को पिछले काफी समय से नया रंग-रुप दिया जा रहा है. अब दफ्तर में 6 टन की 'लालटेन' लगाई जा रही है. ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि चौबीसों घंटे लालटेन की लौ जलती रहेगी.

पटना: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पटना (Patna) स्थित प्रदेश कार्यालय में 6 टन की 'लालटेन' लगने वाली है. अपने चुनाव चिह्न लालटेन को बड़े आकार में स्थापित करने के लिए पार्टी कार्यालय में तैयारी भी शुरू हो गई है. मुख्य द्वार से अंदर घुसते ही यह 6 टन की लालटेन आपको नजर आएगी. हालांकि इस बारे में पार्टी नेता खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन तैयारी तेजी से चल रही है.

ये भी पढ़ें: राबड़ी देवी आ गईं पटना.. अब आरजेडी सुप्रीमो का इंतजार, एयरपोर्ट पर कहा- 'अच्छे हैं लालू'

जानकारी के मुताबिक 'लालटेन' पत्थर से बनी होगी और व्यवस्था इस तरह की होगी कि इसमें रोशनी हमेशा होती रहेगी. इसके लिए गैस या तेल की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि इसकी लौ हमेशा जलती रहे. वैसे पिछले कुछ समय में आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में काफी कुछ बदलाव हुए हैं. कार्यालय के अंदर करीब 20 सीसीटीवी कैमरे से जहां प्रदेश अध्यक्ष चप्पे-चप्पे की निगरानी करते हैं, वहीं सभी कमरों को बेहतरीन तरीके से सुसज्जित किया गया है.

इसी जगह पर लगेगी 6 टन की लालटेन
इसी जगह पर लगेगी 6 टन की लालटेन

इसके साथ ही दफ्तर को कॉरपोरेट लुक देते हुए सभी कमरों में लाइट और बैठक के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. हाल ही में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पार्टी के मीटिंग कक्ष का भी उद्घाटन किया था. काफी दिनों के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी बिहार लौट रहे हैं. दिल्ली से पटना आने के बाद मुमकिन है कि वे भी पार्टी दफ्तर फिर से आना शुरू करें. ऐसे में ये बदलाव काफी अहम हैं.

ये भी पढ़ें: तारापुर विधानसभा उपचुनाव में RJD के समर्थन में संजय कुमार के बाद आए एक और उम्मीदवार, आज लेंगे नाम वापस

आपको बताएं कि आरजेडी का गठन 5 जुलाई 1997 को दिल्ली में हुआ था. स्थापना के वक्त लालू प्रसाद यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह, कांति सिंह समेत 17 लोकसभा सांसद और 8 राज्यसभा सांसदों की मौजूदगी में बड़ी तादाद में कार्यकर्ता और समर्थक जुटे थे. फिलहाल आरजेडी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है. उसके 75 विधायक हैं. तब से लेकर अबतक लालू यादव ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.