ETV Bharat / state

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड बनाने की कवायद शुरू, छह सदस्यीय टीम ने किया स्थल का निरीक्षण

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 11:47 AM IST

पहले इस सड़क पर फोरलेन प्रस्तावित थी, जिसे बाद में बदलकर एलिवेटेड रोड में तब्दील किया गया है. सरकार अब इस नए सड़क में आने वाली जमीन को उसकी पूरी वास्तविक स्थिति जानकर अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहती है.

दानापुर
दानापुर

पटना: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड बनने को लेकर कवायद शुरू हो गई है. डीएम की तरफ से गठित टीम ने बिहटा इलाके का दौरा किया. दानापुर से बिहटा तक बनने वाले एलिवेटेड रोड के लिये भू-अर्जन की प्रक्रिया की कवायद तेज हो गई है.

पटना के डीएम कुमार रवि ने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के लिए छह सदस्यीय टीम का गठन किया है, जिसे दो दिन में स्थलीय जांच कर वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट भेजनी है. जिससे उसे सरकार को भेजकर इस कार्रवाई को आगे बढ़ाई जा सके. इस टीम में डीडीसी, एडीएम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक, एसडीओ दानापुर और पटना के परियोजना निदेशक शामिल हैं. इस आदेश के मद्देनजर डीडीसी, एसडीओ, जिला अवर निबंधक के साथ सीओ ने पूरे इलाके का दौरा किया.

बदलकर एलिवेटेड रोड में तब्दील किया गया
प्रस्तावित इस एलिवेटेड रोड के लिए दानापुर के 9 और बिहटा के 13 मौजों में जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. वहीं, इसके लिए बिहटा प्रखंड के नेउरा, गोढना, अदलीपुर, कन्हौली, पैनाल, विश्वम्भरपुर, विष्णुपुरा, महादेवपुर फुलारी, श्रीरामपुर, पैनाठी, पतसा, खेदलपुरा और बाजितपुर मौजे में जमीन का अधिग्रहण होना है. पहले इस सड़क पर फोरलेन प्रस्तावित थी, जिसे बाद में बदलकर एलिवेटेड रोड में तब्दील किया गया है. सरकार अब इस नए सड़क में आने वाली जमीन को उसकी पूरी वास्तविक स्थिति जानकर अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहती है.

'दो दिन में भेजी जाएगी रिपोर्ट'
वहीं, इस संबंध में दानापुर एसडीओ तरणजीत कौर ने बताया कि डीएम के इस आदेश के आलोक में जमीन का भौतिक सत्यापन किया गया है, जिससे इसमें कोई कमी न रह जाए. सीओ को जल्द पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है. जिससे कि इसे आगे की कार्रवाई बढ़ाई जा सके. साथ ही भू-अर्जन को लेकर दो दिन में सरकार को स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट भेजी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.