ETV Bharat / state

Bhojpuri Latest News: खुशबू तिवारी का भोजपुरी गाना 'हमार दूल्हा' रिलीज, लवली काजल की अदाएं गिरा रहीं बिजली

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 1:52 PM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी बुलंद आवाज से राज कर रही धाकड़ गायिका खुशबू तिवारी केटी का जब भी कोई गाना आता है तो भोजपुरी जगत में खूब धमाल मचाता है. खुशबू तिवारी केटी अपने रैप सॉन्ग के लिए जानी जाती है. ऐसे में खुशबू तिवारी का गाया हुआ एक और मजेदार भोजपुरी गाना 'हमार दूल्हा' रिलीज किया गया है.

खुशबू तिवारी केटी का भोजपुरी गाना 'हमार दूल्हा' रिलीज
खुशबू तिवारी केटी का भोजपुरी गाना 'हमार दूल्हा' रिलीज

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी सिंगर खुशबू तिवारी का गाना 'हमार दूल्हा' शुक्रवार को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया. रिलीज होते ही गाना वायरल हो गया है. गाने का ऑडियो और वीडियो काफी मजेदार बनाया गया है, जो देखने और सुनने में बहुत ही बेहतर लग रहा है. लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. गाने के वीडियो में खूबसूरत एक्ट्रेस लवली काजल ने बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दिया है.

ये भी पढ़ेंः Latest Bhojpuri Song: रैप सॉन्ग 'कटार कमरिया' में माही श्रीवास्तव ने दिखाया अपना स्वैग, BLACK ड्रेस में दिखी किलर

देखते बन रही लवली काजल की नजाकतः गाने में एक्ट्रेस लवली काजल अपनी नजाकत और अदाओं से वो बिजली गिरा रही हैं और उनका डांस मूवमेंट देखते ही बन रहा है. गाना 'हमार दुल्हा' का बोल भी बहुत ही शानदार है जो जुबान पर सरलता से आ रहा है. गाने के वीडियो में अपने प्रेमी को उलाहना देते हुए प्रेमिका लवली काजल कहती है कि 'तू का सोचला कि छोड़बा त मर जाइब, प्यार में हद से हम गुजर जाइब, तोहार सोच रहे गलत अब बाबू अब पछतइबा... घरे कार्ड भेजवाइब, हम तोहके बोलाइब, हमरा दूल्हा के देखे जरूर आइहा...' गाने का वीडियो बहुत ही शानदार इस लोकेशन पर फिल्माया गया है.

गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैंः वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'हमार दुल्हा' को अपनी खास अंदाज में वायरल सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने गाया है, वहीं गाने में जानदार परफॉर्मेंस एक्ट्रेस लवली काजल ने किया है. इस गाने को लिखा है गीतकार यादव राज ने, संगीतकार हैं अभिराम पांडेय. गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसका निर्देशन आर्यन देव ने किया है और कोरियोग्राफर अशोक सम्राट हैं. गाने का डीआई रोहित ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.