ETV Bharat / state

राजधानी में पटना में सड़क किनारे सजा दिवाली का बाजार, खरीदारों की बढ़ी भीड़

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 11:23 AM IST

दीपावली को लेकर पटना के बेली रोड के फुटपाथ पर सजावटी सामानों के दुकान सज कर तैयार हो गए हैं, जो राहगीरों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इन दुकानों पर धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगी है. लोग दुकानों पर दिवाली की खरीदारी (Shopping in Patna for Diwali) करते दिखने लगे हैं. घरों को सजाने के सामन के साथ मिट्टी के तरह-तरह के दीये और झालर वाले लाइट बत्तियों की कई वेरायटी यहां मौजूद है. पढ़ें खास रिपोर्ट..

पटना में दिवाली बाजार तैयार
पटना में दिवाली बाजार तैयार

पटना: बिहार की राजधानी पटना में दिवाली को लेकर खरीदारी शुरू (Diwali Shopping Begins in Patna) हो गई है. दीपावली को लेकर पटना में सजावटी सामानों के बाजार गुलजार हो गए हैं. पटना के बेली रोड पर फुटपाथ किनारे एक से एक खूबसूरत आकर्षक सजावटी उत्पादों से सजे दुकान राहगीरों को काफी आकर्षित कर रहे हैं. दुकानदारों को भी इस बार दो वर्षों के कोरोना काल के बाद बाजार से काफी उम्मीदें हैं. डिजाइनर फ्लावर पॉट, द्वार तोरण, झालर और अन्य सजावटी सामानों से फुटपाथ किनारे के दुकान पूरी तरह सज कर तैयार हैं.

ये भी पढ़ेंः आ गयी दिवाली: पटना के बाजारों में शराब की बोतल और रंग बिरंगी अंडे वाली LED लाइटों की खूब डिमांड

पटना में दिवाली बाजार तैयार

दिवाली बाजार में महंगाई का असरः दीपावली में अपने घर को सजाने के लिए लोग सजावटी सामानों की खरीदारी शुरू कर दी है. हालांकि, लोगों का कहना है कि इस बार बाजार में महंगाई अधिक है, लेकिन जो दुकानदार हैं उनका कहना है कि उन्होंने जिस रेट में खरीदा है इस वजह से उसी अनुसार बेच रहे हैं. बीते वर्षों में महंगाई हर चीज पर बढ़ी है और सजावटी सामानों में भी थोड़ी बहुत महंगाई बढ़ी है.

आर्टिफिशियल चिड़िया आकर्षण का केंद्रः बाजार में इस बार चक्र साइकिल इत्यादि अनेक प्रकार के डिजाइन में बने झालर और द्वार तोरण लोगों को अधिक आकर्षित कर रहे हैं. इसके अलावा रंग-बिरंगे घोंसले पर रंग बिरंगे आर्टिफिशियल चिड़िया भी बाजार में इस बार आकर्षण का केंद्र है और ₹30 से ₹50 जोड़ा के दर पर यह बिक रहे हैं. लोग भी इसकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. लोग इसे अपने बालकनी में सजाने के लिए खरीद रहे हैं.

सजावटी घोंसले और चिड़ियों की डिमांडः बाजार में सजावटी सामान की दुकान लगाएं शिवम ने बताया कि इस बार बाजार में काफी नए सजावटी उत्पाद आए हैं. प्लास्टिक के गमले में रंग-बिरंगे प्लास्टिक के फूल ₹20 से लेकर ₹100 के दर पर बिक रहे हैं. इसके अलावा आर्टिफिशियल गौरैया के जोड़े भी लोग खरीद रहे हैं. अलग-अलग रंग के घोंसले में यह बिक रहे हैं. इसके अलावा तोरण द्वार और अन्य सजावटी सामानों की भी डिमांड है. बाजार से इस बार काफी उम्मीदें भी हैं. अब देखना है कि मार्केट कैसा रहता है. दुकानदार सीता ने बताया कि इस बार बाजार में नए नए प्रोडक्ट हैं और वह अभी दुकान सजा रही हैं. अलग-अलग डिजाइन के द्वार तोरण और अन्य सजावटी सामान उपलब्ध है इसके अलावा निक्की के डिजाइनर दीए और दीपक की थाल भी डिमांड में है.

पटना में दिवाली बाजार तैयार
पटना में दिवाली बाजार तैयार


"इस बार बाजार में काफी नए सजावटी उत्पाद आए हैं. प्लास्टिक के गमले में रंग-बिरंगे प्लास्टिक के फूल ₹20 से लेकर ₹100 के दर पर बिक रहे हैं. इसके अलावा आर्टिफिशियल गौरैया के जोड़े भी लोग खरीद रहे हैं. अलग-अलग रंग के घोंसले में यह बिक रहे हैं" - शिवम, दुकानदार

इसबार बाजार में दिख रहे अच्छे उत्पादः खरीदारी कर रही प्रीति ने बताया कि इस बार बाजार में वेराइटी काफी अधिक नजर आ रहे हैं और काफी आकर्षित कर रहे हैं. वह द्वार तोरण और सजावटी झालर खरीदने के लिए निकली हुई हैं. बाजार में खरीदारी करने पहुंची बुजुर्ग महिला संध्या देवी ने बताया कि बाजार में इस बार ठीक ठाक प्रोडक्ट्स नजर आ रहे हैं, लेकिन महंगाई काफी अधिक है. सभी उत्पाद पिछले वर्ष की तुलना में अधिक महंगे हैं. वह गणेश लक्ष्मी के सजावट के लिए सामान की खरीदारी करने के लिए बाजार में पहुंची हुई है.



खूब बिक रही गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां: दुकानदार सुरेंद्र ने बताया कि उनकी दुकान पर गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां और मूर्तियों को सजाने के लिए जो माला आती है, वह बिक रही है. गणेश लक्ष्मी की माला ₹20 से लेकर ₹500 तक में उपलब्ध है. इसके अलावा पालकी भी है. जिस पर गणेश लक्ष्मी को सजाने के लिए लोग खरीद रहे हैं. इसके अलावा गणेश लक्ष्मी के लिए सिंहासन और चौकी भी बिक रही है. इस बार बाजार से काफी उम्मीदें हैं. दुकानदार सनी ने बताया कि वह मिट्टी के सजावटी सामान बेच रहे हैं और मिट्टी के झालर भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. इसके अलावा मिट्टी के डिजाइनर लैंप भी खूब बिक रहे हैं. इसमें अंदर डिजाइनर दिए रखने होते हैं और यह जब चलता है तो बेहद खूबसूरत लगता है. यह डिजाइनर मिट्टी के लैंप ₹200 से लेकर ₹500 तक की रेंज में उपलब्ध है.

"इस बार बाजार में वेराइटी काफी अधिक नजर आ रहे हैं और काफी आकर्षित कर रहे हैं. मुझे तोरण और सजावटी झालर खरीदनी है. दुकानों आकर्षक और कई तरह के सजावटी उत्पाद मिल रहे हैं" - प्रीति, ग्राहक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.