ETV Bharat / state

कश्मीर से कन्याकुमारी तक खिला कमल, अब बंगाल की बारी: शाहनवाज हुसैन

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 5:35 PM IST

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में भी हलचल तेज है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कमल खिला है और अब पश्चिम बंगाल में भी कमल खिलेगा.

Shahnawaz Hussain
Shahnawaz Hussain

पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम लोग कहते थे कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक कमल खिलेगा, तो विपक्ष निशाना साधता था. लेकिन अब घाटी में भी लोगों ने नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया है. साथ ही उन्होंने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत और सरकार बनने पर बिहार के लोगों को धन्यवाद भी कहा.

'राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर की जिम्मेवारी मुझे दी थी और मैं घाटी के अंदर तक गया था. 56 इंच वाले नरेंद्र मोदी के हम लोग सिपाही थे और निडर होकर घाटी में हर जगह गए और घाटी में भी इस बार बीजेपी को सफलता मिली है. वहां के लोगों ने नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया है. बीजेपी के समर्थित कई उम्मीदवार भी चुनाव जीते हैं. पहले जब हम लोग कहते थे कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक कमल खिलेगा तो, विपक्ष मजाक उड़ाता था. लेकिन आज गर्व से कह सकते हैं कि बीजेपी का कमल कश्मीर से कन्याकुमारी तक खिल गया है और आगे बंगाल की बारी है': शाहनवाज हुसैन, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता

देखें रिपोर्ट...

शहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में संक्रमित होने के कारण बहुत ज्यादा समय नहीं दे पाया. लेकिन हम लोगों ने जो कहा था कि एनडीए की जीत होगी और सरकार बनेगी, तो लोगों ने हम पर विश्वास जताया है और सरकार बनी है. इसके लिए बिहार की जनता को धन्यवाद देते हैं. बिहार में एनडीए की सरकार लोगों से जो वादा किया गया है. उसे पूरा करने में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.