ETV Bharat / state

पटना खादी मॉल में 3 महीने में सीखें कपड़ों की कटाई-सिलाई, उद्योग मंत्री ने किया शुभारंभ

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 2:30 PM IST

पटना के खादी मॉल में बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पटना की तर्ज पर गया, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में भी खादी मॉल खोले जाएंगे.

उद्योग मंत्री
उद्योग मंत्री

पटनाः बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने पटना के गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर स्थित खादी मॉल (Khadi Mall) पहुंचकर सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं, महिलाओं को दिए जा रहे प्रशिक्षण का भी उन्होंने जायजा लिया. इस कार्यक्रम में 25 प्रशिक्षुओं को 3 महीने तक सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- अफगानिस्तान संकट पर शाहनवाज हुसैन ने जताई चिंता, कहा- भारतीयों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी

शाहनवाज हुसैन ने बताया कि बिहार राज्य खादी ग्राम उद्योग बोर्ड को प्रशिक्षण के मध्य में 1 करोड़ 25 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं. इससे खादी संस्थान/समितियों के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 33 केंद्रों पर 1 से 3 माह का खादी सूट कटाई-सिलाई और बुनाई के साथ ही अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा.

देखें वीडियो

"पटना के खादी मॉल में 15 प्रशिक्षुओं को 3 महीने तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया है. पटना खादी मॉल की तर्ज पर गया, मुजफ्फरपुर के साथ-साथ अन्य शहरों में भी खादी मॉल का निर्माण कराया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2021-22 में खादी वस्तुओं के उत्पादन पर तत्काल 20 खादी समितियों को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए उत्पादित शादी वस्तुओं पर 10% की छूट की राशि का भुगतान कर दिया गया है. शेष खादी संस्थाओं को भुगतान करने की कार्रवाई भी जारी है."- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

इसे भी पढ़ें- शाहनवाज हुसैन बोले- डबल इंजन की सरकार में बिहार में हो रहा है औद्योगिक क्षेत्र का विकास

वहीं, शाहनवाज ने जानकारी ने कहा कि भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रेल मंत्रालय के सहयोग से उद्योग विभाग ग्राम उद्योग वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाकर इसे आगे बढ़ाएगा. बिहार राज्य खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के द्वारा खादी एवं हैंडीक्राफ्ट के प्रचार-प्रसार के लिए पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर के रेलवे स्टेशन पर एक सप्ताह के लिए स्टॉल लगाकर खादी के सामानों को बेचने की व्यवस्था की गई है.

कारीगर सम्मान योजना के तहत राज्य के बुनकरों को 10,000 रु प्रति कारीगर प्रोत्साहन राशि देने की योजना की स्वीकृति भी राज्य सरकार से जल्द मिलने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.