ETV Bharat / state

Good News: बिहार में साढ़े 4 लाख संविदा कर्मचारियों की बनेगी सर्विस बुक, विभाग ने जारी किया निर्देश

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 10:21 AM IST

etv bharat
संविदा कर्मचारी

बिहार में विभागों से लेकर जिला तक में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों की सेवा पुस्तिका बनाई जाएगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका प्रारूप सोमवार को जारी कर दिया था. साथ ही सभी विभागों को भी इसे भेज दिया गया है. सेवा पुस्तिका में संविदा कर्मियों की तमाम जानकारी होगी. जिसमें नाम-पते के साथ नियोजन की तारीख से लेकर अवकाश तक की जानकारी दर्ज रहेगी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

पटना: बिहार में संविदा (Contractual Employees In Bihar) पर काम करने वाले कर्मचारियों की सरकार सेवा पुस्तिका बनाने का फैसला लिया है. उसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. बिहार में विभिन्न विभागों में 4.50 लाख से अधिक है संविदा कर्मी कार्यरत हैं. सेवा पुस्तिका (Service Book For Contractual Employees) के बनने से संविदा कर्मियों को कई लाभ होंगे. सरकार के पास उनका पूरा डाटा उपलब्ध होगा. उनके नियोजन से लेकर किस विभाग में किस पद पर हैं, उसका पूरा हिसाब- किताब भी सरकार के पास रहेगा. सेवा पुस्तिका उसी विभाग और कार्यालय द्वारा तैयार किया जाएगा, जहां संविदाकर्मी कार्य कर रहे हैं.

सामान प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार सभी स्तर के नियोजित संविदा कर्मियों की सेवा पुस्तिका का निर्माण किया जाएगा. हर पांच साल पर इसे अपडेट भी किया जाएगा. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभागों के प्रमुख, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम को इससे संबंधित आदेश जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें: स्थायीकरण की मांग पर मसौढ़ी के सभी संविदा कर्मियों ने जताया विरोध

सामान्य प्रशासन विभाग के स्तर से सितंबर 2018 और जनवरी 2021 को लेकर नियोजित कर्मचारियों से संबंधित नियोजन की प्रक्रिया को लेकर आदेश जारी किया गया था. उसी समय कहा गया था की सेवा पुस्तिका तैयार की जाएगी. अब उसी को लेकर पहल शुरू हो गई है. सेवा पुस्तिका में संविदा कर्मी का नाम, पिता का नाम, नियोजित पद, नियोजन की तारीख, जन्मतिथि से लेकर दिए गए विभिन्न तरह के अवकाश का भी ब्यौरा रहेगा.

ये भी पढ़ें: 17 जनवरी से काला बिल्ला लगाकर बिहार सरकार के खिलाफ विरोध करेंगे 11 लाख संविदा कर्मी, ये है कारण

संविदा कर्मी के शादीशुदा महिला के पति का नाम भी दर्ज करने का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा संविदा कर्मी का आधार नंबर, शरीर के बाएं हाथ की उंगलियों के निशान, समाप्त होने की तिथि, समाप्ति का कारण भी दर्ज करने की व्यवस्था की गई है. जिसमें अवकाश के उपभोग का विवरण लिखा जाएगा. बिहार में विभिन्न विभागों से लेकर जिला स्तर तक संविदा कर्मी काम कर रहे हैं. सेवा-पुस्तिका सभी का तैयार किया जाएगा. इससे सरकार को संविदा कर्मियों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी और संविदा कर्मियों को भी इससे लाभ होगा उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.