ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, जहरीली शराब से मौत पर BJP का हंगामा

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 6:59 AM IST

Updated : Dec 14, 2022, 2:22 PM IST

Second Day of Winter Session of Bihar Assembly
Second Day of Winter Session of Bihar Assembly

आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन (Second Day of Winter Session of Bihar Assembly) है. बीजेपी ने छपरा में जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर सरकार को घेरा. सदन के अंदर और बाहर विपक्षी सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला.

जहरीली शराब से मौत पर बिहार विधानसभा में हंगामा

पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Assembly) के दूसरे दिन बीजेपी ने छपरा में जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने सरकार पर शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने में नाकाम बताया. इस दौरान CM नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के बीच नोकझोंक भी हुई. बीजेपी का आरोप है कि मुख्यमंंत्री ने विपक्षी सदस्यों को लेकर अपशब्द कहा है, लिहाजा वह माफी मांगें. इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले कुढ़नी से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी का हाथ पकड़कर पीछे से आगे लाकर बोले नीतीश- '2025 में एकदम नेतृत्व करेगा'

Winter session Second Day Updates:

  • विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
  • हंगामे के बीच चल रहा है प्रश्नकाल
  • बीजेपी के सदस्य पहुंचे वेल में. मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं बीजेपी के सदस्य.
  • हंगामे के साथ विधानसभा की कार्यवाही फिर शुरू
  • हंगामे के बीच सदन 15 मिनट के लिए स्थगित
  • जहरीली शराब से मौत पर CM नीतीश और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा में नोकझोंक
  • विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बीजेपी सदस्यों से अपने स्थान पर बैठने के लिये कहा, लेकिन बीजेपी के सदस्य वेल में लगातार लगा रहे हैं नारेबाजी.
  • नीतीश कुमार भड़के, कहा- शराबबंदी पर आप लोगों ने भी समर्थन दिया था.
  • विधानसभा अध्यक्ष ने कहा-कार्यसूची में जो है अभी वही होगा
  • नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा-गोपालगंज और मोकामा के विजयी विधायकों का भी परिचय करा दें.
  • बीजेपी का सदस्य खड़ा होकर लगातार लगा रहे हैं नारेबाजी
  • बीजेपी के सदस्य पहुंचे वेल में जहरीली शराब से मौत मामले में हंगामा
  • बीजेपी सदस्य जय श्री राम का लगा रहे हैं नारा
  • केदार गुप्ता ने सदस्यता की ली शपथ
  • बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक केदार गुप्ता का शपथ ग्रहण
  • जहरीली शराब से मौत मामले में विधानसभा में बीजेपी सदस्यों की नारेबाजी.
  • विधानसभा की कार्यवाही शुरू

19048 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश: 5 दिनों तक चलने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में सदन में पहले दिन जरूरी कामकाज ही निपटाए गए. सदन के बाहर बीजेपी के विधायकों में जरूर हंगामा किया नारेबाजी की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे तक की मांग की. महागठबंधन सरकार पर नौकरी को लेकर युवाओं को ठगने का आरोप भी लगाया. सदन की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के संबोधन से शुरू हुआ पीठासीन अधिकारियों के नाम की घोषणा हुई और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 2022-23 वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा. 19048 करोड़ से अधिक की राशि प्रस्तावित है, जिसमें वार्षिक स्कीम मद में 15544 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

बिहार विधानसभा में बीजेपी का हंगामा: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी सदस्यों ने मंगलवार को जमकर नारेबाजी की. भगवा रंग में रंगे हुए बीजेपी के विधायक विभिन्न तरह के स्लोगन वाले कार्ड बोर्ड लेकर विधानसभा पहुंचे थे. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी सदस्यों ने विधानसभा पोर्टिको में नौकरी और बहाली को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान वंदे मातरम और जय श्रीराम के नारे भी लगाए.

इसे भी पढ़ेंः नीतीश के विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, शराबबंदी को बताया पूरी तरह फेल

Last Updated :Dec 14, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.