ETV Bharat / state

बिहार में शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा, पटना में 4 आरोपी अरेस्ट

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 3:47 PM IST

बिहार में नशे के कारोबार पर पुलिस की सख्ती देखी जी रही है. प्रदेश में शराबबंदी के बावजूद कई जगहों पर अवैध तरीके से शराब की बिक्री जारी है. जिसके बाद पुलिस जगह-जगह छापे मारकर नशे के कारोबार पर शिकंजा कसती जा रही है.

शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा
शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा

पटना: बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने में पटना पुलिस लगातार अवैध शराब और शराब से जुड़े कारोबारियों की धर पकड़ में जुटी है. पटनासिटी के आलमगंज थाना पुलिस ने देशी और विदेशी शराब के साथ चार आरोपी को गिरफ्तार किया. फिलहाल, सभी को पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा
शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा

गोपालगंज में शराब तस्करी का खेल
गोपालगंज में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का खेल जारी है. उत्पाद विभाग ने एक लग्ज़री कार का पीछा कर नगर थाना क्षेत्र के राम नगर मोहल्ले से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

शराब कारोबारी गिरफ्तार
शराब कारोबारी गिरफ्तार

बांका में 37 पेटी शराब जब्त
बांका मुख्यालय के पीबीएस कॉलेज के सामने पुलिस ने एक मैजिक वैन से 37 पेटी शराब जब्त की. मैजिक चालक मौके से फरार हो गया. टाउन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जब्त वाहन के मालिक की तलाश की जा रही है. शराब झारखंड से लाए जाने की आशंका जताई जा रही है. तीन दिनों में ये तीसरी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है.

पुलिस ने शराब बरामद की
पुलिस ने शराब बरामद की

बेतिया में 39 बोतल शराब बरामद
बेतिया जिले के शिकारपुर पुलिस ने शुक्रवार की शाम में टेढीकुईया गांव के पास स्थित एक धान के खेत में छापेमारी कर 39 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि इस कार्रवाई में कारोबारी पकड़ में नहीं आ सका. छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहा.

शराब की खेप बरामद
शराब की खेप बरामद

जीआरपी ने शराब से भरा थैला किया जब्त
जमुई के झाझा में ट्रेन में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ झाझा जीआरपी के द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी शराब से भरा एक थैले को बरामद किया. संदेह के आधार पर थैले की तलाशी लिये जाने पर विदेशी शराब बरामद हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.