ETV Bharat / state

'बिहार में अगड़ी जाति का व्यक्ति नहीं बन सकता है CM, BJP अकेले जीत सकती है चुनाव'

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 2:01 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 2:45 PM IST

संजय पासवान का कहना है कि बिहार में सामाजिक न्याय से संबंद्ध रखने वाला व्यक्ति ही सीएम बन सकता है. ऐसे में बीजेपी से सुशील मोदी या फिर केंद्र से गैर सवर्ण मंत्री को बिहार में सीएम बनाना चाहिए. बीजेपी नेता का मानना है कि बिहार में सीएम बीजेपी का हो, लेकिन सहयोगी दल सरकार में शामिल रहें.

new delhi
संजय पासवान

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान के बयानों से सियासत गरमायी हुई है. वहीं, एनडीए में खींचतान की स्थिति उत्पन्न होती दिख रही है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बिहार में सवर्ण समाज से सीएम नहीं बन सकता.

संजय पासवान ने मांग करते हुए कहा कि बिहार में सामाजिक न्याय के बैकग्राउंड वाले किसी नेता को बीजेपी सीएम बनाए. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी फिलहाल डिप्टी सीएम हैं वो भी सीएम बन सकते हैं या फिर केंद्र सरकार से बिहार कोटे के गैर सवर्ण को मुख्यमंत्री बनाया जाए. बीजेपी नेता ने दावा करते हुए कहा कि बिहार का सवर्ण समाज जान चुका है कि किसी सवर्ण समाज का व्यक्ति बीजेपी का मुख्यमंत्री नहीं बन सकता है. हालांकि संजय पासवान इस बयान से पार्टी में विरोध के स्वर उठ सकते हैं. क्योंकि गिरिराज सिंह जैसे सवर्ण नेता को सीएम कैंडिडेट प्रोजेक्ट करने की मांग उठती रही है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते संजय पासवान

'बीजेपी अकेले चुनाव लड़कर जीतने में सक्षम'
बीजेपी नेता ने दावा किया कि पूरे देश में बीजेपी सबसे ज्यादा मजबूत बिहार में है. ऐसे में प्रदेश बीजेपी अकेले चुनाव लड़कर जीतने में सक्षम है और सरकार भी बना सकते हैं. केंद्र में बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत है, लेकिन सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में जगह दी. संजय पासवान ने कहा कि बिहार में बीजेपी का सीएम हो और साथ में सहयोगी दल भी सरकार में शामिल रहे.

ये भी पढ़ेंः संजय पासवान ने फिर दोहराया- जनता चाहती है बिहार में बने BJP का मुख्यमंत्री

बता दें कि संजय पासवान बिहार में बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं. बुधवार को उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से सीएम कैंडिडेट की मांग की थी. वहीं, गुरुवार को ईटीवी भारत से बातचीत में फिर से अपनी मांग दोहरायी. वहीं, कुछ नई बातें भी कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि बिहार में बीजेपी का कोई नेता मुख्यमंत्री बने. बता दें बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव भी हैं.

Intro:सुशील मोदी या केंद्र सरकार में बिहार कोटे से जो मंत्री हैं उनमें से जो सवर्ण नहीं है उसको सीएम बीजेपी बनाए - संजय पासवान

नयी दिल्ली- पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान बिहार में बीजेपी के कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं, कल उन्होंने एक बयान दिया था जिससे बिहार की सियासत गरमा गई है, आज उन्होंने उस बयान को फिर दोहराया है और कुछ नई बातें भी कहीं, उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि बिहार में बीजेपी का कोई नेता मुख्यमंत्री बने


Body:उन्होंने आज कहा कि पूरे देश भर में अगर किसी राज्य में बीजेपी सबसे ज्यादा मजबूत है तो अभी बिहार में है, हम लोग बिहार में अकेले चुनाव लड़कर जीतने में सक्षम हैं और सरकार भी बना सकते हैं, केंद्र में हम लोग का पूर्ण बहुमत है लेकिन हम लोगों ने सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में जगह दी, हम लोग चाहते हैं कि बिहार में बीजेपी का सीएम हो और साथ में सहयोगी दल भी सरकार में रहें

उन्होंने कहा कि बिहार का सवर्ण समाज जान चुका है कि किसी सवर्ण समाज का व्यक्ति बीजेपी का मुख्यमंत्री नहीं बनेगा


Conclusion:संजय पासवान ने कहा कि सामाजिक न्याय के बैकग्राउंड वाला किसी नेता को बिहार में बीजेपी सीएम बनाए, सुशील मोदी मुख्यमंत्री बन सकते हैं या केंद्र सरकार में बिहार कोटे से जो बीजेपी के मंत्री हैं जो सवर्ण नहीं है उनको मुख्यमंत्री बनाया जाए, बता दें बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव भी है
Last Updated : Jan 9, 2020, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.