ETV Bharat / state

'खेल सम्मान' समारोह पर विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष का भी सवाल, 'ऐसे में तो सिर्फ भगवान ही कर सकते हैं आवेदन'

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 7:04 PM IST

जलजमाव
जलजमाव

'खेल सम्मान' समारोह में खिलाड़ी से आवेदन लेने की प्रक्रिया पर विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के विधान पार्षदों ने भी सवाल उठाए हैं. संजय मयूख (Sanjay Mayukh) ने कहा कि कोरोना के कारण तो कोई खेल प्रतियोगिता का आयोजन ही नहीं हुआ है. अगर मानक नहीं बदला गया तो आवेदन सिर्फ भगवान ही कर सकते हैं.

पटना: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र (Monsoon session of Bihar Legislature) के तीसरे दिन यानी बुधवार को बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में जलजमाव का मुद्दा उठा. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने इसके जल्द समाधान का भरोसा दिलाया. वहीं, 29 अगस्त को होने वाले खेल सम्मान समारोह को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा. बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख (Sanjay Mayukh) ने भी माना कि आवेदक की स्थिति में परिवर्तन करने पर सरकार को जरूर गौर करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- विधान परिषद में उठा जलजमाव का मुद्दा, विपक्ष ने पूछा- 13 साल से सिर्फ योजनाएं बन रही हैं, काम कब होगा?

सत्तापक्ष के विधान पार्षद संजय मयूख ने पटना में जलजमाव और 29 अगस्त को होने वाले खेल सम्मान समारोह को लेकर अपनी बात रखी. संजय मयूख ने कहा कि जलजमाव पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा है कि अब इसका समाधान जल्द होगा. हमें उनके आश्वासन पर पूरा भरोसा है.

संजय मयूख और रामबली सिंह चंद्रवंशी के बयान

संजय मयूख ने कहा कि हमने दूसरा मामला 29 अगस्त को बिहार में होने वाले 'खेल सम्मान' समारोह को लेकर उठाया है. जिसमें ऐसे खिलाड़ी से आवेदन मांगा गया है, जो एक साल के अंदर देश में खेल पुरस्कार जीता है. ये बातें हमें भी अटपटा लगी है. क्योंकि कोरोना के कारण कहीं भी कोई खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर यह मानक रहेगा तो आवेदन सिर्फ भगवान ही कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 'न्याय के साथ विकास के लिए जरूरी है जातीय जनगणना, लिहाजा केंद्र से हम फिर आग्रह करेंगे'

"निश्चित तौर पर इसको लेकर हमने सरकार का ध्यान सदन में आकृष्ट करवाया है. जिससे आवेदक की स्थिति में परिवर्तन किया जाए"- संजय मयूख, विधान पार्षद, बीजेपी

आरजेडी के विधान पार्षद रामबली सिंह चन्द्रवंशी ने भी 'खेल सम्मान' समारोह को लेकर सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार खेल सम्मान के नाम पर बड़ी राशि को इधर से उधर करना चाहती है, इसीलिए इस तरह के मानक आवेदन के लिए तय किए हैं, जो कि गलत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.