ETV Bharat / state

पटना: साईं अंगना संस्था ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, महावीर कैंसर संस्थान का मिला सहयोग

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 5:32 AM IST

रीनफील्ड स्कूल परिसर में साईं अंगना संस्था की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रख्यात समाजसेवी और पद्मश्री सुधा वर्गीज ने किया. शिविर में सैकड़ों महिलों और पुरुषों ने रक्त का महादान किया.

रक्तदान शिविर

पटना: रविवार को शहर के ग्रीनफील्ड स्कूल परिसर में साईं अंगना संस्था की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रख्यात समाजसेवी और पद्मश्री सुधा वर्गीज ने किया. इस शिविर में सैकड़ों महिलों और पुरुषों ने रक्तदान का महादान किया.

patna
शिविर का उद्घाटन करते प्रख्यात समाजसेवी पद्मश्री सुधा वर्गीज

'गरीबों को मुफ्त में दिया जाएगा रक्त'
महावीर कैंसर संस्थान के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर का आयोजन हर साल किया जाता है. जिसमें मुख्य रूप से कैंसर के मरीजों के लिए रक्त इकट्ठा किया जाता है. कैंसर संस्थान के ब्लड बैंक द्वारा गरीब और कैंसर के मरीजों को ये रक्त मुफ्त में दिया जाता है. साईं अंगना संस्था और महावीर कैंसर संस्थान अपनी तरफ से ये शिविर उन लोगों के लिए भी लगाते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हो. ऐसे गरीब मरीज जो खून की कमी के कारण इलाज नहीं करा पाते उन्हें इस तरह की शिविर में बुलाया जाता है और उसे इलाज के लिए रक्त मुहैया करया जाता है. इस शिविर में महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की टीम दानापुर पहुंची. प्रिजर्व बल्ड को महावीर कैंसर संस्थान के ब्लड बैंक में रखा जाएगा. ताकि ये ब्लड कैंसर पीड़ित मरीजों के साथ-साथ आम गरीब मरीजों को इलाज के समय काम आ सके.

रक्तदान शिविर का आयोजन

'रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं'
कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर पद्मश्री सुधा वर्गीज ने कहा कि बहुत सारे ऐसे मरीज होते है जिन्हें बल्ड खरीदना पड़ता है, लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से बिना बल्ड के ही उसकी मौत हो जाती है. ऐसे शिविरों से इकट्ठा किये गए रक्त गरीब और असहाय मरीजों के काम आयेगा. उन्होंने कहा कि इस शिविर में जो जो लोग अपने रक्त का दान कर रहे है. वो बधाई के पात्र हैं, क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता. इस तरह के शिविर का आयोजन हर अस्पातल को करना चाहिए, ताकि गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त हर अस्पताल में उपलब्ध हो सके.

patna
रक्तदान करती महिला
Intro:कहते है रक्तदान महादान होता है,रविवार को इसी महादान का हिस्सा बनने सैकड़ो लोग दानापुर पहुंचे। दानापुर के ग्रीनफील्ड स्कूल परिसर में साईं अँगना संस्था द्वारा स्वैकच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसका उद्घाटन प्रख्यात समाजसेवी और पद्मश्री सुधा वर्गीज ने किया। इस शिविर में सैकड़ो महिला और पुरुषों ने अपना एक एक यूनिट रक्त का दान किया।


Body:महावीर कैंसर संस्थान के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर का आयोजन हर साल कराया जाता है जिसमे मुख्यरूप से कैंसर के मरीजो के लिए रक्त इकट्ठा किया जाता है और महावीर कैंसर संस्थान के ब्लड बैंक द्वारा गरीब कैंसर के मरीजो को ये रक्त मुफ्त में दिया जाता है। साईं अँगना और महावीर कैंसर संस्थान अपनी तरफ से ये शिविर उन लोगो के लिए भी लगाते है जो आर्थिक रूप से कमजोर है और काफी गरीब है। ऐसे गरीब मरीज जो खून की कमी के कारण इलाज नही करा पाते उन्हें इस तरह की शिविर में इकट्ठा किया गया खून इलाज के दौरान मुहैया कराया जाता हैं। इस शिविर में महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की टीम दानापुर पहुँची और स्वेक्छा से रक्त देने वालो का बारी बारी से एक एक यूनिट खून लिया जिसे प्रिजर्व कर महावीर कैंसर संस्थान के ब्लड बैंक में रखा जाएगा ताकि ये ब्लड कैंसर पीड़ित मरीजो के साथ साथ आम गरीब मरीजो के काम आ सके।


Conclusion:उद्घाटन के मौके पर पद्मश्री सुधा वर्गीज ने कहा कि बहुत सारे ऐसे मरीज होते है जिन्हें खून खरीदना पड़ता है पर पैसे नही होने की वजह से बिना रक्त के ही उनकी मौत हो जाती है ऐसे शिविरों से इकट्ठा किये गए रक्त उन गरीब और असहाय मरीजो के काम आयेगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर में जो जो लोग अपने रक्त का दान कर रहे है वो बधाई के पात्र है क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर हर किसी को लगाना चाहिए ताकि गरीब और जरूरतमंद मरीजो के लिए रक्त हर अस्पताल में उपलब्ध हो सके और किसी को भी खून की कमी की वजह से मौत का शिकार न होना पड़े।
बाईट - सुधा वर्गीज - समाजसेवी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.