ETV Bharat / state

पटनाः फर्जी साबित हुआ इंटरमीडिएट की फिजिक्स का वायरल प्रश्न पत्र

author img

By

Published : Feb 3, 2020, 5:07 PM IST

कुछ खुराफाती तत्वों ने सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने की कोशिश की. इसे लेकर परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों के बीच चर्चा होती रही. हालांकि वायरल प्रश्न पत्र गलत साबित होने के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गए.

पटना
पटना

पटना: सोमवार से बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा की शुरुआत हो गई. पहली पाली में फिजिक्स की परीक्षा संपन्न हुई. इससे पहले जिस वक्त फिजिक्स की परीक्षा शुरू हुई, राजधानी पटना में सोशल साइट पर एक प्रश्न पत्र वायरल होने लगा. वायरल प्रश्न पत्र के बारे में दावा किया जा रहा था कि ये चल रही फिजिक्स की परीक्षा का प्रश्न पत्र है.

हालांकि ईटीवी भारत ने जिम्मेदार मीडिया की भूमिका निभाते हुए अपुष्ट खबर चलाने से परहेज किया और परीक्षा खत्म होने का इंतजार किया. परीक्षा खत्म होने के बाद जब वायरल प्रश्न पत्र का मूल प्रश्न पत्र से मिलान किया गया तो प्रश्न पत्र की वायरल हो रही तस्वीर फर्जी साबित हुई.

पेश है रिपोर्ट

अभिभावकों के बीच होती रही चर्चा
कुछ खुराफाती तत्वों ने सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने की कोशिश की. इसे लेकर परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों के बीच चर्चा होती रही. हालांकि वायरल प्रश्न पत्र गलत साबित होने के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गए. बता दें कि पटना में कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन तत्पर दिखा.

Intro:सोमवार से बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा की शुरुआत हो गई है और पहले पाली में फिजिक्स की परीक्षा संपन्न हुई. राजधानी पटना में जैसे ही फिजिक्स के परीक्षा की शुरुआत हुई इसके साथ ही मार्केट में कई प्रकार के सोशल साइट पर वायरल प्रश्नपत्र आने शुरू हो गए और एक बार फिर पटना में इंटरमीडिएट के फिजिक्स की परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल होने का अफवाह खूब फैला.


Body:हालांकि ईटीवी भारत ने जिम्मेदार मीडिया होने के नाते मार्केट में जो क्वेश्चन वायरल हो रहा था उसे दिखाने से परहेज किया और परीक्षा खत्म होने का इंतजार किया ताकि बाद में मूल प्रश्न पत्र से वायरल हो रहे प्रश्न पत्र का मिलान कर यह देखें कि क्या यह वाकई जो वायरल हो रहा था प्रश्न पत्र वह सही था या गलत.


Conclusion:फिजिक्स की परीक्षा खत्म होने के बाद जब ईटीवी भारत ने मिलान किया तो पाया कि जो वायरल हो रहा था प्रश्न पत्र वह पूरी तरह से गलत था और यह सब कुछ खुराफात दिमाग की साजिश थी. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा काफी शांतिपूर्ण संपन्न होते हुए दिखाई पड़ी. वहीं पूर्व के समय में जो परीक्षार्थियों के गार्जियन स्कूल में चीट पहुंचाने के लिए बेचैन दिखाई पड़ते थे इस बार इस प्रकार का कोई नजारा देखने को नहीं मिला. राजधानी पटना के शहरी क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा समिति द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा कराए जाने का अभियान पूरी तरह से सफल होता हुआ दिखाई पड़ा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.