ETV Bharat / state

पटना-भभुआ इंटरसिटी में डकैती, आधा दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 1:43 PM IST

बिहार में ट्रेन में डकैती की बड़ी घटना सामने आई है. जहां पटना-भभुआ इंटरसिटी में करीब आधा दर्जन अपराधी हथियार के साथ घुस गए और यात्रियों के पास से नकद, मोबाइल और आभूषण को लूट कर फरार हो गए.

intercity
intercity

पटनाः बिहार में ट्रेन में डकैती की बड़ी घटना सामने आई है. चेहरे पर मास्क और हाथों में बंदूक लिए करीब आधा दर्जन अपराधियों ने सोमवार की रात मुसाफिरों के बीच तांडव किया और बड़ी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना पटना गया रेलखंड के नदौल स्टेशन के पास की है.

ट्रेन में डकैती की बड़ी घटना
बताया जाता है कि पटना-भभुआ इंटरसिटी के रुकते ही करीब आधा दर्जन अपराधी हथियार के साथ ट्रेन में प्रवेश कर गए. जैसे ही ट्रेन नदौल स्टेशन से खुली अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर यात्रियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी. सभी अपराधियों के हाथ में हथियार देख और ट्रेन के सम्बंधित बोगी में यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से कोई भी इस वारदात का विरोध ना कर सका. लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गए. घटना की जानकारी यात्रियों ने पटना, जहानाबाद और तारेगना जीआरपी को दी.

आधा दर्जन अपराधी हथियार के साथ ट्रेन में प्रवेश
आपको बताते चलें कि पटना-भभुआ इंटरसिटी 03243 बीते शाम पटना से भभुआ के लिए रवाना हुई थी. नदौल में ट्रेन रुकते ही अपराधियों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यात्रियों की मानें तो सभी अपराधी अपने चेहरे को नकाब से ढके हुए थे और यात्रियों के पास से नकद, मोबाइल और आभूषण को लूट कर फरार हो गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी ट्रेन खुलते ही ट्रेन से कूदकर फरार हो गए. प्राप्त सूचना के मुताबिक ट्रेन लूट की इस वारदात के बाद किसी भी यात्री की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कार्रवाई गई है. केवल टेलीफोनिक सूचना के आधार पर खबर की पुष्टि जीआरपी की ओर से की गई है. फिलहाल पटना, तारेगना और जहानाबाद जीआरपी मामले की गंभीरता को लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.