ETV Bharat / state

बिहार में अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, 3 घायल

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 8:25 PM IST

बेगूसराय में एक सड़क हादसे में ट्रक की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई. लोगों ने बताया कि मृतक दलसिंहसराय की ओर जा रही तेज गति ट्रक की चपेट में आ गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को जाम कर दिया है.

सड़क दुर्घटना

पटना: प्रदेश में तीन अलग-अलग जगहों पर शनिवार को कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. पटना, पूर्णिया और बेगूसराय में हुए तीन हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए. पुलिस घटना के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

patna
ऑटो और स्कार्पियो के बीच टक्कर में तीन लोग घायल

दो युवक की मौत
पहली घटना राजधानी पटना की है, जहां मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गंगाचक गांव के पास तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे में टकरा गई, जिसमें दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार नौबतपुर की तरफ से आ रहा था. तभी अचानक वो बिजली के पोल से टकरा गया. जिसमें दोनों की मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

patna
ट्रक की चपेट में आने से शिक्षक की मौत

ऑटो और स्कार्पियो के बीच टक्कर
दूसरी घटना पूर्णिया जिले की है, जिले के कृतियानंद नगर थाना के ककरजान गांव में ऑटो और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. परिजनों ने बताया कि लड़की का तिलक चढ़ाने के लिए ऑटो से जंगेली गांव जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही स्कॉर्पियो ने सीधी टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पर सवार लड़की के पिता किशुन की मौत हो गई और तीन लोग जख्मी हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

बिहार में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना

शिक्षक की मौत
वहीं, बेगूसराय की तीसरी घटना में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के रानी 2 बेगम सराय निवासी राम चरित्र राम के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक दलसिंहसराय की ओर जा रही तेज गति ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को जाम कर दिया है.

Intro:रफ़्तार का कहर,
2 की घटना स्थल पर मौत,
तेज रफ़्तार बाइक ने पोल में मारी टक्कर,
दोनों की घटना स्थल पर मौत,
मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गंगाचक गाँव की घटना,
दोनों शव को पुलिस ने अपने कब्ज़े में लिया।


Body:आज एक बार फिर रफ़्तार ने अपना कहर बरपाया है...ताजा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गंगाचक गाँव के पास मसौढ़ी नौबतपुर मुख्य मार्ग की है जँहा तेज गति से आती एक बाइक ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों के सर में जबर्दस्त चोट लगी जिससे कि दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।आस पास के लोगों की माने तो बाइक सवार नॉबतपुर के तरफ से आ रहा था और मसौढ़ी के तरफ जा रहा था कि अचानक वो बिजली के पोल से टक्कारा गये।ग्रामीणों की माने तो टक्कार इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है।फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर मसौढ़ी थाने ले आई है।दोनों मृतक विक्रम क्षेत्र के बताये जा रहे हैं।


Conclusion:बाइट:-संभु बहादुर सिंह(एस आई मसौढ़ी थाना)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.