ETV Bharat / state

RLJP Taunt On Chirag: लालू को अभिभावक और तेजस्वी को भाई मानने वाले, बीजेपी के नहीं हो सकते हितैषी

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 8:32 PM IST

राजद की इफ्तार पार्टी में लोजपा(आर) के सांसद चिराग पासवान के शामिल होने के बाद बिहार का सियासी पारा (politics on iftar party) चढ़ गया है. इस पर जदयू के वरिष्ट नेता केसी त्यागी का बयान आया. भाजपा ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. अब चिराग के चाचा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने इस पर तंज कसते हुए LJPR के सांसद पर निशाना साधा है.

LJPR
LJPR

चंदन सिंह, प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी

पटना: इफ्तार पार्टी के बहाने बिहार में सियासी बयानबाजी जारी है. राजद की इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान के शामिल होने के बाद उनके चाचा की पार्टी ने मोर्चा (RLJP taunt on Chirag) खोल दिया है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि चिराग पासवान का दोहरा चरित्र अब सामने आ गया है. चिराग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भला बुरा कहते हैं और राजद के इफ्तार पार्टी के जाकर साफा पहनते हैं. तेजस्वी यादव के साथ फोटो खिंचवाते है और लालू यादव को अभिभावक बताते हैं. इसका मतलब साफ है कि वो कभी भी भाजपा के हितैषी नहीं हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः RJD Iftrar Party: तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए 'मोदी के हनुमान', लगने लगे कयास

"कभी कहते हैं नरेंद्र मोदी के साथ हैं. कभी लालू जी को अभिभावक मानते हैं, तेजस्वी को भाई मानते हैं. आप देखिए किस तरह की राजनीति चिराग बिहार में कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भला बुरा कहते हैं और राजद की इफ्तार पार्टी में जाकर साफा पहनते हैं. इसका मतलब साफ है कि वो कभी भी भाजपा के हितैषी नहीं हो सकते हैं"- चंदन सिंह, प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी

चिराग को जवाब देना चाहिएः चंदन सिंह ने कहा कि जिस तरह का हालात बिहार के हैं. जिस तरह का काम राजद और जद यू मिलकर कर रहा है, इसको लेकर कहीं ना कहीं चिराग महागठबंधन की सरकार को साथ देते नजर आ रहे हैं. सब कुछ स्पष्ट है फिर दोहरा चरित्र क्यों दिखा रहे हैं. इसका जवाब जनता जानना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ बाबा चोहरमल मेला के दौरान क्या हुआ. किसके शह पर उन पर पत्थर फेंके गए इसका जवाब भी चिराग पासवान को देना चाहिए.

जनता जवाब देगी: चंदन सिंह ने कहा हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी के साथ है. जो भी मोदी सरकार की नीति है उसका हमलोग खुलकर समर्थन करते हैं. हमारे नेता पशुपति कुमार पारस का कहना है कि देश आगे बढ़ रहा है. जन हित के कार्य लगातार हो रहे हैं. लेकिन चिराग पासवान से हम सवाल करना चाहेंगे कि आखिर क्यों दोहरा चरित्र की राजनीति बिहार में कर रहे हैं. आखिर बिहार की जनता कब तक इनका साथ देगी. हमको लगता है कि समय आने पर चिराग पासवान को बिहार की जनता जवाब देगी.

Last Updated : Apr 10, 2023, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.