ETV Bharat / state

पटना में RK राय मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन पद्मश्री धनराज पिल्ले और हरेंद्र सिंह रहे मौजूद

author img

By

Published : Nov 24, 2019, 11:10 PM IST

द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि वह अजितेश और उनकी पूरी टीम को ग्रास रूट लेवल पर मैच का आयोजन कराने के लिए धन्यवाद देते हैं, क्योंकि किसी भी खेल को आगे बढ़ाने के लिए उसका ग्रास रूट लेवल पर आयोजन कराना बेहद महत्वपूर्ण है.

पटना

पटना: राजधानी के बीएमपी 5 हॉकी ग्राउंड में द्वितीय आरके राय मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट के फाइन मुकाबले में आर्मी बॉयज की टीम ने आर के रॉय मेमोरियल टीम को 3-2 से पराजित कर दिया. इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी रहे पद्मश्री से सम्मानित धनराज पिल्ले और द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच हरेंद्र सिंह मौजूद रहे.

पटना
हॉकी मैच का आयोजन

बता दें कि फाइनल मुकाबले से पूर्व हरेंद्र सिंह और धनराज पिल्ले की टीमों के बीच एक फ्रेंडली मैच खेला गया. जिसमें भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी अजितेश राय और बिहार की महिला हॉकी खिलाड़ी अरुणिमा रॉय ने भी भाग लिया. यह हॉकी टूर्नामेंट अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अजितेश रॉय अपने पिता आरके रॉय की याद में पिछले साल से ही करते हैं. जिसमें उनकी बहन अरुणिमा राय भी टूर्नामेंट के आयोजन में साथ देती हैं.

पटना
पद्मश्री धनराज पिल्ले और पूर्व कोच हरेंद्र सिंह

हॉकी खिलाड़ियों को नसीहत
टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरण से पूर्व खेल पत्रकारिता के जरिए खेल को बढ़ावा देने वाले वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र नाथ को सम्मानित किया गया. जिसके बाद हॉकी टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्गज हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्ले ने कहा कि वह कोच हरेंद्र सिंह को धन्यवाद देना चाहेंगे क्योंकि उन्होंने हॉकी के कई बड़े खिलाड़ी तैयार किए हैं. उन्होंने कहा कि हरेंद्र सिंह ने संदीप सिंह जैसा कॉर्नर स्पेशलिस्ट को भारतीय टीम के लिए तैयार किया है. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है जब वह देश के लिए खेलते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह हॉकी खिलाड़ियों से कहना चाहेंगे कि जब वह देश के लिए खेलते हैं तो संयम से खेलें और संयमित व्यवहार करें.

आरके राय मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन

ग्रास रूट लेवल पर होते रहे मैचों का आयोजन
द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि वह अजितेश और उनकी पूरी टीम को ग्रास रूट लेवल पर मैच का आयोजन कराने के लिए धन्यवाद देते हैं, क्योंकि किसी भी खेल को आगे बढ़ाने के लिए उसका ग्रास रूट लेवल पर आयोजन कराना बेहद महत्वपूर्ण है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हॉकी का एक अच्छा माहौल बना हुआ दिख रहा है इसे उपयोग करना चाहिए और राष्ट्रीय स्तर तक इस हॉकी टूर्नामेंट को ले जाना चाहिए.

पटना
पद्मश्री धनराज पिल्ले के साथ फोटो खिंचवाती महिला

सफल रहा टूर्नामेंट का आयोजन
इस हॉकी टूर्नामेंट के स्पॉन्सर राहुल कुमार ने बताया कि यह टूर्नामेंट काफी सफल रहा और उम्मीद से ज्यादा दर्शक हॉकी मैच को देखने आए. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अगले साल भी इसी तरह का हॉकी मैच का आयोजन हो जिसके माध्यम से हॉकी को नई प्रतिभा मिलती रहे.

Intro:राजधानी पटना के बीएमपी 5 की हॉकी ग्राउंड में चल रहे द्वितीय आरके राय मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट की फाइनल मुकाबले में आर्मी बॉयज की टीम ने आर के रॉय मेमोरियल टीम को 3-2 से पराजित कर दिया. इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए और विजेता टीम को सम्मानित करने के लिए हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी रहे पद्मश्री से सम्मानित धनराज पिल्ले और द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित भारतीय हाकी टीम के पूर्व कोच हरेंद्र सिंह मौजूद रहे. फाइनल मुकाबले से पूर्व हरेंद्र सिंह और धनराज पिल्ले की टीमों के बीच एक फ्रेंडली मैच खेला गया जिसमें भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी अजितेश राय और बिहार की महिला हॉकी खिलाड़ी अरुणिमा रॉय ने भी भाग लिया.


Body: अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अजितेश रॉय अपने पिता आरके रॉय की याद में पिछले साल से आरके राय मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन कराते हैं जिसमें उनकी बहन अरुणिमा राय भी उनका साथ देती हैं.
इस हॉकी टूर्नामेंट के स्पॉन्सर राहुल कुमार ने बताया कि यह टूर्नामेंट काफी सफल रहा और उम्मीद से ज्यादा दर्शक हॉकी मैच को देखने आए. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अगले साल भी इसी तरह का हॉकी मैच का आयोजन हो जिसके माध्यम से हॉकी को नई प्रतिभा मिलती रहे.


Conclusion:पुरस्कार वितरण से पूर्व खेल पत्रकारिता के जरिए खेल को बढ़ावा देने वाले वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र नाथ को सम्मानित किया गया.
हॉकी टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्गज हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्ले ने कहा कि वह कोच हरेंद्र सिंह को धन्यवाद देना चाहेंगे क्योंकि उन्होंने हॉकी के कई बड़े खिलाड़ी तैयार किए हैं. उन्होंने कहा कि हरेंद्र सिंह ने संदीप सिंह जैसा कॉर्नर स्पेशलिस्ट को भारतीय टीम के लिए तैयार किया है. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है जब वह देश के लिए खेलते हैं. उन्होंने कहा कि वह हॉकी खिलाड़ियों से कहना चाहेंगे कि जब वह देश के लिए खेलते हैं तो संयम से खेलें और संयमित व्यवहार करें क्योंकि दिन के अंत में पैर जमीन पर ही रखना होता है.

द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि वह अजितेश और उनकी पूरी टीम को ग्रास रूट लेवल पर मैच का आयोजन कराने के लिए धन्यवाद देते हैं क्योंकि किसी भी खेल को आगे बढ़ाने के लिए उसका ग्रास रूट लेवल पर आयोजन कराना बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हॉकी का एक अच्छा माहौल बना हुआ दिख रहा है इसे उपयोग करना चाहिए और राष्ट्रीय स्तर तक इस हॉकी टूर्नामेंट को ले जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि एक साल भर का प्रोग्राम तैयार होना चाहिए जिसमें हर 3 महीना पर इस तरह के आयोजन हो जिसमें राज्य के वंचित खिलाड़ियों को पूरा मौका मिल सके. उन्होंने कहा कि शिक्षा और राजनीति के फील्ड में बिहार का नाम बहुत ऊंचा है लेकिन खेल जगत में गिने चुने ही खिलाड़ी बिहार से आते हैं. उन्होंने कहा कि पेरेंट्स को अपनी मानसिकता बदलनी होगी और बच्चों को पढ़ाई के अलावा खेल के प्रति भी प्रेरित करना होगा ताकि उनके शरीर का समुचित विकास हो सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.