ETV Bharat / state

मांझी के बयान पर बवाल, RJD ने कहा- दलित और मुस्लिम की आवाज बनना है तो छोड़ें NDA

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 5:49 PM IST

बांका मदरसे में हुए विस्फोट मामले में बीजेपी विधायक द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यदि गरीब आगे बढ़ रहे हैं तो कुछ नेता उन्हें नक्सली करार देने की कोशिश कर रहे हैं. मदरसे में गरीब मुसलमानों के बच्चे पढ़ रहे हैं तो उन्हें आतंकवादी कहा जा रहा है. इसपर राजद ने मांझी से एनडीए छोड़ने की अपील की है.

politics on banka madarsa blast
जीतन राम मांझी

पटना: बांका जिले में मंगलवार को मदरसे में हुए विस्फोट (Blast in Madarsa) मामले में बिहार में राजनीति हो रही है. बीजेपी द्वारा आरोप लगाया गया कि मदरसे में इंजीनियरिंग नहीं बल्कि आतंकवाद की पढ़ाई होती है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बीजेपी को नसीहत दी है.

यह भी पढ़ें- Banka Madarsa Blast: मौलवी की कुंडली खंगालने में जुटी जांच एजेंसी, यूपी-बंगाल और दिल्ली से जुड़े तार

मांझी के बयान के बाद जदयू ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि यहां कानून का राज है. किसी को फंसाया नहीं जाता है. वहीं, मांझी के बयान पर राजद ने भी प्रतिक्रिया दी है. राजद ने कहा है कि यदि मांझी दलित और मुस्लिम को आगे बढ़ाना चाहते हैं. उनकी आवाज बनना चाहते हैं तो उन्हें एनडीए छोड़ना होगा.

ये भी पढ़ें- बोले मांझी- दलित आगे बढ़े तो नकस्ली... मुसलमान मदरसे में पढ़े तो आतंकी, ऐसी मानसिकता ठीक नहीं

मांझी ने बीजेपी की मानसिकता पर उठाया था सवाल
जीतन राम मांझी ने मदरसे में हुए विस्फोट को लेकर बीजेपी नेता द्वारा दिये जा रहे बयान को लेकर कड़ी निंदा की थी. उन्होंने बीजेपी की मानसिकता पर सवाल खड़ा किया था. मांझी के बयान पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, "बिहार में कानून का राज है. यहां सबको न्याय मिलता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी अपराध और अपराधियों से समझौता नहीं किया."

देखें वीडियो

"बांका में जो घटना घटी है वह निंदनीय है. इसके पीछे जो लोग होंगे, जो साजिशकर्ता होंगे, सरकार उनपर कार्रवाई करेगी. घटना की जांच चल रही है. किसी भी अपराधी का कोई जात नहीं होता. कोई भी मजहब अपराध नहीं सिखाता."- अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू

एनडीए से अलग हों मांझी
राजद के पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा, "बांका की घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुसलमानों पर उंगली उठाई जा रही है. यह सही नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भले ही दलित और मुस्लिम के हिमायती बन रहे हैं, लेकिन वे सरकार में बैठकर मलाई काट रहे हैं."

"यदि मांझी को लगता है कि भाजपा दलित और मुस्लिम पर अत्याचार कर रही है और वो उनकी आवाज बनना चाहते हैं तो उन्हें सरकार से अलग होना ही होगा. तभी माना जाएगा कि वह दलितों और मुसलमानों के साथ खड़े हैं."- विजय प्रकाश, राजद नेता

बीजेपी विधायक ने दिया था विवादित बयान
गौरतलब है कि मदरसा विस्फोट मामले में बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मदरसे में कोई इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं होती. यहां बच्चों को आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जाती है. इसपर मांझी ने कहा है कि यदि गरीब आगे बढ़ रहे हैं तो कुछ नेता उन्हें नक्सली करार देने की कोशिश कर रहे हैं. मदरसे में गरीब मुसलमानों के बच्चे पढ़ रहे हैं तो उन्हें आतंकवादी कहा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से बीएसएफ ने चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.