ETV Bharat / state

'एक दिन ऐसा आएगा कि प्रधानमंत्री बोलेंगे, मैं हूं तो सूरज पूरब में उग रहा है'- मनोज झा का पीएम मोदी पर तंज

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 5:19 PM IST

RJD spokesperson Meeting लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने तैयारी शुरू कर दिया है. आज पटना में पार्टी के तमाम प्रवक्ताओं की मीटिंग हुई. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मीटिंग में हिस्सा लिये. राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा. पढ़ें, विस्तार से.

मनोज झा, राज्यसभा सांसद, राजद
मनोज झा, राज्यसभा सांसद, राजद

मनोज झा, राज्यसभा सांसद, राजद

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर चीज को इवेंट बनाने की कोशिश करते हैं. वह तो टनल में से जब मजदूर निकला उस समय में प्रधानमंत्री हाथ में बीजेपी का झंडा लेकर नहीं पहुंच गये. यह कहना है भाजपा के राज्यसभा सांसद मनोज झा का. आज 30 नवंबर गुरुवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर राजद के सभी प्रवक्ताओं की बैठक के बाद मनोज झा पत्रकारों से बात कर रहे थे.

"जिस तरह प्रधानमंत्री सभी कार्यों को इवेंट बनाते हैं, उससे ऐसा लगता है कि एक दिन ऐसा आएगा कि प्रधानमंत्री बोलेंगे कि मैं हूं तो सूरज पूरब में उग रहा है. मैं नहीं होता तो सूरज पश्चिम में उगता."- मनोज झा, राज्यसभा सांसद, राजद

दुष्प्रचार को रोकने की तैयारीः राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता से लेकर प्रदेश प्रवक्ता और जिला के प्रवक्ताओं की बैठक हुई थी. तेजस्वी यादव की तबीयत कुछ नासाज थी, उसके बावजूद भी वह बैठक में थोड़ी देर के लिए शामिल हुए. उन्होंने सभी प्रवक्ताओं की बातों को सुना. मनोज झा ने कहा कि बैठक में इस बात की चर्चा की गयी कि कैसे विपक्ष के दुष्प्रचार को काउंटर किया जाए. उन्होंने कहा कि हम लोगों की सरकार ने बिहार में एक बड़ी लकीर खींची है. आरक्षण का कोटा बढ़ाया गया है. जातीय गणना करायी गयी है. उसको लेकर विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है.

सरकार की बात गांव-गांव तक पहुंचाएंगेः मनोज झा ने कहा कि हम लोग पहले ही कह रहे थे कि बिहार में जातीय गणना हो और उसके बाद सब कुछ साफ होगा जाति गणना हमारी सरकार ने कर करायी. आरक्षण के कोटा को भी बढाने का हम लोगों ने काम किया. इन्हीं सब मुद्दों पर प्रवक्ताओं से बात हुई है. चर्चा भी की गई है कि लोगों तक किस तरह से हम अपनी बात को पहुंचाएंगे. वर्तमान सरकार जो काम कर रही है उन बातों को भी लोगों तक पहुंचाने का काम हम लोग करेंगे.

अपराध होने पर होती है कार्रवाईः बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब है, भाजपा के इन आरोपों को मनोज झा ने बेतुका बताया. उन्होंने कहा कि पहले के रिकॉर्ड को आप उठा करके देख लीजिए. बिहार का आंकड़ा भाजपा शासित दूसरे राज्यों से कम है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध होने पर पुलिस कार्रवाई करती है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसके बाद भी भाजपा के लोग कुछ से कुछ बोलते रहते हैं.

तेजस्वी को फंसाने की कोशिशः लैंड और जॉब मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को फंसाने की कोशिश की जा रही है. तेजस्वी यादव बीजेपी के लिए किरकिरी बन गए हैं. जिस तरह से बिहार में जातीय गणना करवायी गयी, आरक्षण का कोटा बढ़ाया गया इन सबसे भारतीय जनता पार्टी परेशान है. भाजपा के लोग सोच रहे हैं कि किसी ने किसी तरह तेजस्वी यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में उलझाया जाए. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि तेजस्वी यादव को हाथ लगाकर देख ले उसके बाद क्या होगा यह आगे की पीढ़ियां याद रखेगी.

ये भी पढ़ें: 'देश का संविधान खतरे में, हम सभी को इसे बचाना है'- संविधान दिवस पर तेजस्वी का संकल्प

ये भी पढ़ें: गांव-गांव में आरजेडी का पोस्टर वार शुरू, मोदी सरकार के खिलाफ लिखे जा रहे स्लोगन

ये भी पढ़ें: 'बिहार के लोगों ने समझ लिया, बीजेपी दलित और आरक्षण विरोधी है'- RJD ने BJP पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.