ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'भाजपा को बिहार नेतृत्व पर विश्वास नहीं, इसलिए चौथी बार बिहार आ रहे अमित शाह': RJD का तंज

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 9:36 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरे को 2024 के चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. अमित शाह की इस यात्रा पर राजद ने कटाक्ष किया है, पार्टी का कहना है कि अमित शाह को बिहार नेतृत्व पर विश्वास है. इसलिए वो बार-बार बिहार आ रहे हैं.

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद

पटनाः बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि बिहार में जब से भाजपा सत्ता से बेदखल हुई है, उसके बाद से चौथी बार गृह मंत्री अमित शाह का बिहार मे दौरा हो रहा है. लेकिन अफसोस की बात है कि जब वह बिहार आते हैं तो लोगों के बीच भ्रम और जुमलेबाजी की राजनीति करते हैं. बिहार के लिए न तो विशेष राज्य के दर्जा या विशेष पैकेज की बात करते हैं और न ही बिहार के विभिन्न मदों में विकास के लिए योजना राशि के आवंटन की घोषणा करते हैं.

ये भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar Visit: आज बिहार आ रहे गृह मंत्री अमित शाह, कल सासाराम और नवादा में कार्यक्रम

'अमित शाह का मकसद कभी पूरा नहीं होगा' : प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि जिस मकसद के लिए अमित शाह बिहार आते हैं उस मकसद में वह कभी कामयाब नहीं हो सकते हैं, क्योंकि बिहार की जनता केंद्र सरकार से बिहार के साथ हो रहे सौतेलेपन व्यवहार और अन्य मामलों में न्याय चाहती है. लेकिन केन्द्र सरकार की ओर इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. उनके बार-बार बिहार आने से यह स्पष्ट होता है कि भाजपा को बिहार भाजपा नेताओं के नेतृत्व क्षमता पर विश्वास नहीं है.

महागठबंधन जनता के विश्वास पर पूरी तरह खरी: एजाज अहमद ने यह भी कहा कि उन्हें यह बात पता है कि बिहार में महागठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में जनता के उम्मीद और विश्वास पर पूरी तरह से खरी उतरी है और बिहार की अवाम महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़ी है, क्योंकि इस सरकार के माध्यम से जन सरकार के मुद्दे और नौजवानों के रोजगार पर बेहतर ढंग से काम हो रहा है. बिहार अपने स्रोत से विकास की श्रेणी में अव्वल दर्जे पर आगे बढ़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.