ETV Bharat / state

Patna news: 'किसी कारण से इस कैबिनेट में नहीं आई नियमावली, अगली मीटिंग में उम्मीद'

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 3:38 PM IST

कैबिनेट बैठक में शिक्षक नियोजन नियमावली पेश नहीं होने पर राजद ने प्रतिक्रिया (RJD reaction on teacher recruitment manual) दी है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि किसी कारणवश इस बार कैबिनेट में नियमावली पेश नहीं हो सकी, लेकिन जल्द ही नियमावली को पेश की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने इसे स्पष्ट कर दिया है. इसलिए जल्द खुशखबरी मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर..

शिक्षक नियोजन नियमावली पर राजद की प्रतिक्रिया
शिक्षक नियोजन नियमावली पर राजद की प्रतिक्रिया

शिक्षक नियोजन नियमावली पर राजद की प्रतिक्रिया

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक तरफ जहां सियासी पारा सातवें आसमान पर है. वहीं कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर फैसले को लेकर कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) पर सबकी निगाहें टिकी थी. उनमें सबसे प्रमुख मामला था, सातवें चरण के शिक्षक नियोजन को लेकर बहुप्रतीक्षित नियमावली पर मुहर लगना. इस कैबिनेट बैठक में ऐसा नहीं हो सका और लाखों अभ्यर्थियों के अरमान पर पानी फिर गया है. इस पर अब राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी का कहना है कि किसी कारणवश इस बार कैबिनेट में नियमावली पेश नहीं हो सकी, लेकिन जल्द ही नियमावली को पेश की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Cabinet Meeting: आज कैबिनेट में लग सकती है शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर, अभ्यर्थियों की बढ़ी उम्मीद

जल्द मिलेगी खुशखबरीः राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह देखना होगा कि किन कारणों से नियमावली कैबिनेट में पेश नहीं हो सकी? फिर भी मैं आश्वस्त करता हूं कि शिक्षा मंत्री ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है. सरकार ने जब निर्णय ले लिया है तो इसे कैबिनेट में पेश किया जाएगा. आज कैबिनेट में किसी कारण से यह नहीं आ पाया. मैं सभी नौजवानों, अभ्यर्थियों को आश्वस्त करता हूं कि बहुत ही जल्द उनको खुशखबरी मिलेगी.

अगले कैबिनेट बैठक में पेश होगी नियमावली:पार्टी मृत्युंजय तिवारी का यह भी कहना था कि सरकार ने यह निर्णय कर लिया है. इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि अगली कैबिनेट मीटिंग में नियमावली पेश हो सकती है. बता दें कि शिक्षक नियोजन को लेकर शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री के द्वारा यह बार-बार कहा जा रहा था कि बहुत जल्द नियमावली कैबिनेट में पेश होगी. इसे लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की नजरें कैबिनेट मीटिंग पर टिकी हुई थी, लेकिन जैसे ही यह खबर आई कि नियमावली पेश नहीं हो सकी, अभ्यर्थियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी.

"यह देखना होगा कि किन कारणों से नियमावली कैबिनेट में पेश नहीं हो सकी? शिक्षा मंत्री ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है. सरकार ने जब निर्णय ले लिया है तो इसे कैबिनेट में पेश किया जाएगा. आज कैबिनेट में किसी कारण से यह नहीं आ पाया. मैं सभी नौजवानों, अभ्यर्थियों को आश्वस्त करता हूं कि बहुत ही जल्द उनको खुशखबरी मिलेगी"- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.