ETV Bharat / state

'अपने रसूख का इस्तेमाल कर कई सालों से टैक्स की उगाही करते थे RCP सिंह', RJD का हमला

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 5:03 PM IST

जदयू (JDU) कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) पर लगाए गए गंभीर आरोपों पर राजद ने प्रतिक्रिया दी है. प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि मामला भले ही आज सामने आया हो लेकिन हम तो कब से कह रहे थे कि आरसीपी सिंह दोनों हाथों से टैक्स की उगाही कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

RJD On RCP Singh
RJD On RCP Singh

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) के मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने फिर से तंज कसा है. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (RJD spokesperson Shakti Singh Yadav) ने कहा है कि आरसीपी टैक्स के बारे में राष्ट्रीय जनता दल पहले से ही चर्चा करती रही है. अब सब मामला सामने आ गया है. कई प्लॉट, जमीन खरीदकर आरसीपी सिंह ( Corruption Allegations Against RCP Singh) ने करोड़ों की संपत्ति बनाई है, अब पूरा मामला साफ हो गया है.

पढ़ें- RCP सिंह के खिलाफ CBI जांच की मांग, पूर्व IPS अधिकारी ने राज्यपाल को लिखा पत्र

RCP सिंह पर RJD का हमला

राजद का आरसीपी सिंह पर हमला: राजद प्रवक्ता (RJD On RCP Singh) ने कहा कि हम शुरू से ही कह रहे हैं कि सत्ता में रहकर आरसीपी सिंह ने कई ऐसे कारनामे किए हैं. धन वसूली किया जा रहा था. निश्चित तौर पर वह सब सामने आ गया है. शक्ति सिंह यादव ने साफ-साफ कहा कि अभी तो थोड़े ही मामले सामने आए हैं. भारत सरकार के पूर्व इस्पात मंत्री, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद के कारनामे अब सबके सामने आ चुके हैं. अखबार की सुर्खियां उनके कारनामों के नाम रही.

"किस तरह से गिफ्ट लिया गया है, किस तरह से लिखाया गया है और किस तरह से बेचा गया है, उसकी पूरी कहानी दर्ज है. राजद लगातार कहता रहा कि अपने रसूख का इस्तेमाल करके आरसीपी सिंह दोनों हाथों से टैक्स की उगाही कर रहे थे. इनके इर्द-गिर्द रहने वाले दो चार लोग उनको सहायता कर रहे थे, कुछ तो नालंदा से भी वास्ता रखते हैं. मामले की जांच की जाएगी तो और भी ऐसे मामलों का खुलासा होगा. नालंदा के अलावा पटना और भी कहां कहां उन्होंने जमीनी ली है जांच के बाद ही पता चलेगा. निश्चित तौर से पूरा मामला चौंकाने वाला है."- शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता

जेडीयू ने आरसीपी सिंह से मांगा जवाबः जानकारी के अनुसार उमेश कुशवाहा ने आरसीपी सिंह को पत्र में लिखा है कि नालंदा जिला जदयू के दो कार्यकर्ताओं का साक्ष्य के साथ परिवाद पत्र प्राप्त हुआ है. इसमें उल्लेख है कि अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार आपके द्वारा आपके परिवार के नाम से वर्ष 2013 से 2022 तक अकूत संपत्ति निबंधित कराई गई है. इसमें कई प्रकार की अनियमितता दृष्टि गोचर होती है. आप लंबे समय तक दल के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के साथ अधिकारी और राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहे हैं. आपको हमारे माननीय नेता ने दो बार राज्यसभा का सदस्य, पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव संगठन, राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्र में मंत्री के रूप में भी कार्य करने का अवसर पूर्ण विश्वास एवं भरोसा के साथ दिया है. आप इस तथ्य से भी अवगत हैं कि माननीय नेता भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं और इतने लंबे समय सार्वजनिक जीवन के बावजूद उन पर कभी दाग नहीं लगा और ना ही उन्होंने कभी कोई संपत्ति बनाई. पार्टी आपसे अपेक्षा करती है कि इस परिवाद पर बिंदुवार अपनी स्पष्ट राय से पार्टी को तत्काल अवगत कराएंगे.


पत्नी और बेटियों के नाम है संपत्तिः पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खरीदी गई ज्यादातर जमीन आरसीपी सिंह की पत्नी गिरजा सिंह और दोनों पुत्रियों लिपि सिंह और लता सिंह के नाम पर है. एक आरोप यह भी है कि आरसीपी सिंह ने 2016 के अपने चुनावी हलफनामे में इसका जिक्र नहीं किया है. आरोप है कि 9 साल में 58 प्लॉट आरसीपी सिंह के परिवार ने खरीदा है, नालंदा जिले के दो प्रखंड अस्थमा और इस्लामपुर में 2013 से अब तक 40 बीघा जमीन खरीदने का आरोप है और इन सब का जवाब उमेश कुशवाहा ने पत्र के माध्यम से मांगा है. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहे हैं. चर्चा यह भी है कि सब कुछ ललन सिंह के इशारे पर हो रहा है. पार्टी का कोई भी नेता इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है.

जेडीयू में आरसीपी और ललन गुट हावी?- आपको बता दें कि आरसीपी सिंह राज्यसभा नहीं जा पाए, इसकी वजह भी ललन सिंह से मनमुटाव को माना जा रहा है. यही कारण है कि आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. ललन और आरसीपी सिंह का टकराव मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के वक्त से ही दिखने लगा था. चर्चा थी कि ललन सिंह केंद्रीय मंत्री बनेंगे, लेकिन आरसीपी सिंह जेडीयू कोटे से मोदी कैबिनेट में शामिल हो गए. इसके बाद यूपी चुनाव बीजेपी से गठबंधन नहीं होने पर भी ललन सिंह ने इसका ठीकरा आरसीपी पर फोड़ा था. हालांकि इस गुटबाजी पर श्रवण कुमार ने संगठन को सर्वोपरि बताया है.

आरसीपी सिंह पर हो सकती बड़ी कार्रवाईः आरसीपी सिंह ने जब जनता दल यूनाइटेड की कमान संभाली थी तो उन्होंने 33 प्रकोष्ठों का गठन किया था. लेकिन जैसे ही ललन सिंह ने पार्टी की बागडोर अपने हाथ में ली. आरसीपी सिंह के ना सिर्फ पर कतरे बल्कि उनके द्वारा बनाए गए प्रकोष्ठों को भी भंग करना शुरू कर दिया. हाल ये रहा कि 12-13 प्रकोष्ठ ही अब रह गए हैं. इस बात पर आरसीपी सिंह ने नाराजगी जताते हुए नेतृत्व पर सवाल भी उठाए और कहा कि प्रकोष्ठों को 33 से 53 करना चाहिए था ना कि 12-13 पर पहुंचाना चाहिए था. ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से आरसीपी सिंह को पार्टी में हाशिये पर पहुंचाने के बाद अब पार्टी से निकालने की भी तैयारी शुरू हो गई है. उमेश कुशवाहा ने जिस प्रकार से पत्र लिखा है, उससे साफ है आने वाले दिनों में पार्टी कोई बड़ी कार्रवाई उन पर कर सकती है.

ये भी पढ़ें: JDU कार्यकर्ताओं का RCP पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप, प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र लिखकर मांगा जवाब


Last Updated : Aug 6, 2022, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.