ETV Bharat / state

विधान परिषद के बाहर आनंद किशोर की बर्खास्तगी की मांग को लेकर RJD ने किया हंगामा

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 1:06 PM IST

बिहार विधान परिषद के बाहर आनंद किशोर की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राजद ने हंगामा किया. उनका आरोप है कि नीतीश कुमार की सरकार में अफसरशाही चरम सीमा पर है.

RJD protest in Legislative Council
RJD protest in Legislative Council

पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा हुआ. सदन में कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों ने हंगामा किया. बिहार विधान परिषद के बाहर भी राजद के नेताओं ने बिहार मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में सरकार को घेरा. साथ ही नेताओं ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर की बर्खास्तगी की मांग की.

ये भी पढ़ें: 'बजट सरकार के लिए चुनौती, विकास के लिए करनी होगी विशेष व्यवस्था'

"नीतीश कुमार की सरकार में अफसरशाही चरम सीमा पर है और सरकार के मिलीभगत से अधिकारी प्रश्न पत्र लिक करवा रहे हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव आनंद किशोर कई वर्षों से एक ही पद पर बैठे हैं. वह लगातार शिक्षा विभाग में घोटाले पर घोटाले करते जा रहे हैं. लेकिन सरकार इन पर कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए हम लोगों ने विधान परिषद में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया है और हम सरकार से मांग करेंगे कि सरकार इन्हें जल्द से जल्द बर्खास्त करें"- सुबोध राय, राजद नेता

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से मौत और डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर भाकपा माले का पैदल मार्च

बता दें बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाकपा माले विधायकों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. माले विधायक पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि पर चर्चा की मांग करते रहे. वहीं तेजस्वी यादव ने मैट्रिक परीक्षा में पेपर लीक का मामला उठाया और सरकार से जवाब मांगा. वहीं, तेजस्वी यादव ने सदन में एक बार फिर से मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है. इस पर सरकार जवाब दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.