ETV Bharat / state

RJD पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा पर फंसा पेंच, तेजस्वी ने बनाई दूरी

author img

By

Published : May 17, 2022, 6:35 PM IST

Updated : May 17, 2022, 7:09 PM IST

बिहार से राज्‍यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव होने हैं. ऐसे में आरजेडी की बैठक में प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगेगी. राजद संसदीय दल की बैठक (RJD Parliamentary Board Meeting) में भाग लेने के लिए तेज प्रताप यादव के साथ मीसा भारती और राबड़ी देवी पहुंचीं हैं. लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बैठक से दूर रहे.

Rajya sabha Election 2022
Rajya sabha Election 2022

पटना: राजद संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप अपनी बहन मीसा भारती और मां पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं. राज्यसभा चुनाव (Rajya sabha Election 2022) को लेकर अब पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रही है. ऐसे में राजद भी नामों का ऐलान करने वाला है. मीसा भारती का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है. उम्मीद थी कि राजद (RJD Meeting On Rajya Sabha Election) आज नामों का ऐलान कर देगा लेकिन चर्चा है कि तेजस्वी की गैर मौजूदगी के कारण उम्मीदवारों का ऐलान अटक गया है.

पढ़ें- राज्यसभा उपचुनाव के लिए JDU ने अनिल हेगड़े के नाम पर लगाई मुहर, किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई थी सीट


राजद पार्लियमेंट्री बोर्ड की बैठक: बैठक में तेज प्रताप के पहुंचते ही उनके संगठन जनशक्ति परिषद के सदस्यों ने देखो देखो कौन आया, शेर आया शेर आया का नारा लगाना शुरू कर दिया. बता दें कि राजद की तरफ से मंगलवार को राज्यसभा के लिए चुने जाने वाले प्रत्याशियों के नामों को लेकर मीटिंग आहूत की गई थी. इसमें तेजस्वी के ना होने के कारण कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मीसा भारती ने मीटिंग खत्म होते ही कहा कि तेजस्वी किसी दूसरी मीटिंग में व्यस्त थे. सवाल इस बात का है कि क्या आज के दिन इससे बड़ी मीटिंग कोई दूसरी थी ? इसपर सियासी अटकलबाजी जारी है.

मीसा भारती का राज्यसभा जाना तय: राजद कोटे से मीसा भारती का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है. दूसरी सीट से मुंबई के किसी व्यवसाई को राज्यसभा भेजे जाने की संभावना है. आपको बता दें कि मीसा भारती राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की देखरेख कर रही है. मीसा भारती के टिकट पर कैंची चलना मुश्किल दिख रहा है. मीसा भारती ने तेज प्रताप यादव से भी दूरी बढ़ा कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) का विश्वास जीत लिया है. ऐसे में उनके लिए मुश्किल ना के बराबर है.

बिहार से पांच सीटें खाली हो रही हैं : दरअसल, जुलाई में बिहार से पांच सीटें खाली हो रही हैं. उनमें से एक केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) की सीट है. उनके अलावा भाजपा के गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दूबे भी कार्यकाल पूरा करने वालों में होंगे. राजद से मीसा भारती की सीट भी है, जो सात जुलाई को खाली हो रही हैं. इसके अतिरिक्त एक सीट शरद यादव की है, जो जदयू कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे.

संख्याबल के हिसाब से किसको फायदा, किसको नुकसान ? : संख्याबल के हिसाब से संभावना व्यक्त की जा रही है कि बिहार में पांच सीटों के लिए हो रहे चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी राजद को एक सीट का फायदा हो सकता है जबकि भाजपा अपनी दोनों सीटे बचा पाने में सफल रहेगी. जदयू को एक सीट का नुकसान उठाना पड़ सकता है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 17, 2022, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.