ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः RJD दफ्तर अनिश्चितकाल के लिए बंद, जिलावार प्रशिक्षण शिविर भी स्थगित

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 9:20 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 9:40 AM IST

RJD OFFICE अनिश्चितकाल के लिए बंद
RJD OFFICE अनिश्चितकाल के लिए बंद

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण राजद प्रदेश कार्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. पिछले साल 14 और 15 मार्च को राजगीर में होने वाली प्रस्तावित प्रशिक्षण शिविर स्थगित कर दी गई थी. वहीं इस साल भी 17 और 18 अप्रैल को राजद का प्रशिक्षण शिविर भी स्थगित हो गया है.

पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों की बीच बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का प्रदेश कार्यालय अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही एक बार फिर 17 और 18 अप्रैल को प्रस्तावित राजद का जिलावार प्रशिक्षण शिविर भी टल गया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देख लीजिए अपने जिले का हाल

राजद का प्रशिक्षण शिविर स्थगित
राजद प्रदेश कार्यालय अनिश्चितकालीन बंद होने की वजह से एक बार फिर राजद का प्रशिक्षण शिविर स्थगित हो गया है. बता दें कि यही स्थिति पिछले साल भी हुई थी, जब 14 और 15 मार्च को राजगीर में पार्टी का प्रशिक्षण शिविर प्रस्तावित था. फिर 13 मार्च को ही बिहार सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. बता दें कि 17 अप्रैल को दक्षिण बिहार और 18 अप्रैल को उत्तर बिहार के जिलों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर प्रदेश कार्यालय में ही आयोजित किया जाना था.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः कोरोना: सरकारी अस्पतालों में फुल हुए बेड, प्राइवेट हॉस्पिटल में 260 हैं खाली

प्रदेश अध्यक्ष ने दिया आदेश
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों को देखते हुए बुधवार देर शाम कार्यालय को बंद करने का आदेश दिया. बता दें कि कार्यालय पहले से ही बंद था, लेकिन कुछ लोगों का आने जाने का सिलसिला भी जारी था. लेकिन पिछले कुछ दिनों में भोला यादव, वृषण पटेल, अशोक कुमार सिंह समेत कई नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से एहतियात के तौर पर अब कार्यालय को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

बंद को लेकर जारी पत्र
बंद को लेकर जारी पत्र

बता दें कि इस आदेश के पहले 14 अप्रैल को प्रदेश कार्यालय में अंबेडकर जयंती का भी आयोजन किया गया था. जिसमें चुनिंदा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की थी. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष के फैसले के बाद कार्यालय अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है.

Last Updated :Apr 15, 2021, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.