ETV Bharat / state

शाहनवाज को RJD का चैलेंज- '1000 करोड़ का उद्योग लगवा देंगे तो उनके घर जाकर मसाला पीसेंगे'

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 11:01 PM IST

पटना
पटना

आरजेडी एमएलसी ने उद्योग मंत्री को खुला चैलेंज दिया है. एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि अगर शहनवाज हुसैन सूबे में 1000 करोड़ का उद्योग लगा देंगे तो वे उनके घर जाकर मसाला पीसेंगे.

पटना: बिहार विधान परिषद से उद्योग विभाग की बजट की मंजूरी मिल गई है. परिषद के अंदर उद्योग विभाग को लेकर चर्चा के दौरान आरजेडी नेता सुनील सिंह ने दावा किया है कि यदि सरकार बिहार में 1 हजार करोड़ से अधिक का उद्योग लगवा दे वे तो उद्योग मंत्री के घर सिलवट लोढ़ा पर मसाला पीसेंगे. सुनील सिंह के इस चैलेंज पर उद्योग मंत्री ने शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आप सम्मानित हैं हम आप को डिनर पर बुलाएंगे.

यह भी पढ़ें: जिस CM को जय श्रीराम सुनने से आती है खीझ, बंगाल की जनता उन्हें करेगी खारिज: तार किशोर प्रसाद

बिहार में कोई उद्योगपति नहीं लगाएगा उद्योग
बिहार विधान परिषद में उद्योग विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान राजद एमएलसी सुनील सिंह ने उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन को खुला चैलेंज दे दिया. सदन में मंत्री को बीच में टोकते हए एमएलसी ने कहा कि मंत्री बिहार में एक हजार करोड़ से अधिक का उद्योग लगवाकर दिखाएं. उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली की दरें इतनी महंगी है कि कोई भी उद्योगपति बिहार में उद्योग नहीं लगाना चाहता है. राजद नेता ने कहा कि बिहार सरकार 9 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से उद्योगों को बिजली देती है. जबकि हमारा पड़ोसी राज्य 4 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मुहैया कराता है. अगर बिजली के दरों में इतना अधिक फासला रहेगा तो कोई उद्योगपति बिहार में उद्योग क्यों लगाएंगे.

आरजेडी एमएलसी के चैलेंज पर मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा,'सदन के अंदर जो कुछ हमने कहा है. वह दिल से कहा है. बिहार में उद्योग जरूर लगेंगे. आप माननीय हैं. आपसे मसाला हम नहीं पीसवा सकते हैं. बल्कि हम आपको अपने घर पर डिनर करवाएंगे'.

यह भी पढ़ें: बिहार में रसोई गैस की कीमत 900 के पार, गैस पर सब्सिडी लगभग खत्म

आरजेडी एमएलसी को उद्योग मंत्री के तरफ से जवाब दे दिया गया है. हम वैसे लोग नहीं है कि किसी भी माननीय से सिलवट-लोढ़ा से मसाला पीसवाएंगे. जब बिहार में 1000 करोड़ का उद्योग लगेगा. आप लोग देखते रहिए.-संजय मयूख, बीजेपी एमएलसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.