ETV Bharat / state

बढ़ते अपराध से बिहार के व्यापारी त्रस्त, लगाम नहीं लगने पर करेंगे प्रदर्शन: रणविजय साहू

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 4:03 PM IST

रणविजय साहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द हाल के दिनों में हुए घटनाओं का खुलासा नहीं होता तो आरजेडी के नेता व्यवसायियों के साथ सड़क पर उतरेंगे.

patna
patna

पटनाः मुख्यमंत्री एक तरफ अपराध नियंत्रण पर लगातार बैठकें कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिहार में अपराधी खुलेआम हत्या, लूट और डकैती कर सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं. हाल के दिनों में अपराधियों के व्यवसायियों को टारगेट करने को लेकर बिहार के व्यापारी परेशान हैं. बढ़ते अपराध को लेकर अब आरजेडी ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. आरजेडी विधायक ने कहा कि अगर अपराध पर नियंत्रण नहीं होता है तो हम सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे.

"पटना जिले के नौबतपुर से पिछले 3 दिन से दो युवा व्यवसायी लापता हैं, लेकिन पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं ढ़ूंढ़ पाई है. हम डीजीपी से मिल चुके हैं. सत्ता दल के बावजूद अब तक दोनों युवा व्यवसायियों को पुलिस ढूंढ नहीं पाई है."- अध्यक्ष, व्यवसायिक प्रकोष्ठ, आरजेडी, रणविजय साहू

देखें रिपोर्ट

व्यवसायियों को किया जा रहा टारगेट
राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और विधायक रणविजय साहू ने कहा कि जिस तरह से लगातार दरभंगा, सिवान और अन्य जगह व्यवसायियों को टारगेट किया जा रहा है उससे बिहार के व्यापारी वर्ग अत्यंत निराश और हताश हैं. उन्होंने कहा कि अगर यही हालत रही तो हम सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे.

अपराधियों पर सरकार का नहीं रहा नियंत्रण
आरजेडी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार का अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं जिस तरह से लगातार हो रही हैं उससे साफ है कि अपराधियों के मन में सरकार, प्रशासन या पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है.

व्यवसायियों के साथ विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी
रणविजय साहू ने कहा कि पटना के युवा व्यवसायियों के मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द हाल के दिनों में हुए घटनाओं का खुलासा नहीं होता तो आरजेडी के नेता व्यवसायियों के साथ सड़क पर उतरेंगे. बता दें कि कुछ दिनों पहले दरभंगा के एक बड़े स्वर्ण व्यवसाई की दुकान से अपराधियों ने दिन दहाड़े 10 लाख से अधिक की लूट की घटना के अंजाम दिया था. इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगे हैं.

Last Updated : Dec 12, 2020, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.