ETV Bharat / state

विस अध्यक्ष की फटकार पर RJD MLA ने दी सफाई, कहा- ध्यान आकृष्ट करने की कर रहे थे कोशिश

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 10:56 PM IST

ललित यादव ने सफाई देते हुए कहा कि सदन में मेरा भी लंबा अनुभव है. लेकिन लगता है कि नए विधानसभा अध्यक्ष को सदन चलाने में कठिनाई हो रही है.

RJD MLA
RJD MLA

पटना: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा में जब हंगामा हो रहा था. ललित यादव अध्यक्ष के आसन की ओर उंगली कर कुछ बोल रहे थे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कड़ी चेतावनी दी. स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा आसन की तरफ उंगली करेंगे, तो यह अच्छी बात नहीं है, लेकिन सदन के बाहर ललित यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बहुत देर से खड़ा थे और कुछ बोलना चाह रहे थे. इस कारण हम नियमावली के तहत ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश कर रहे थे.

क्या कहते हैं ललित यादव
विधानसभा के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर हंगामा हुआ. नीतीश कुमार के गुस्से के कारण विपक्ष की ओर से विधानसभा में नारेबाजी की गई. इसके कारण सदन की कार्यवाही आधे घंटे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. लेकिन जब दोबारा शुरू हुआ तब ललित यादव विधानसभा की तरफ उंगली कर कुछ बोलना चाह रहे थे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष नाराज हो गए और ललित यादव को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि आसन को उंगली दिखाने की कोशिश ना करें.

देखें रिपोर्ट...

ललित यादव ने सफाई देते हुए कहा कि सदन में मेरा भी लंबा अनुभव है. लेकिन लगता है कि नए विधानसभा अध्यक्ष को सदन चलाने में कठिनाई हो रही है. नीतीश कुमार के गुस्से पर भी ललित यादव ने कहा कि गुस्सा स्वाभाविक है. क्योंकि उनकी पार्टी को कम सीटें मिली है और जेडीयू बीजेपी के दबाव में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.