ETV Bharat / state

हम सरकार नहीं गिराएंगे, गिरी हुई सरकार खुद गिर जाएगी: तेजस्वी यादव

author img

By

Published : Jul 4, 2021, 9:22 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 11:07 PM IST

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की. तेजस्वी यादव ने प्रदेश और राष्ट्रीय मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिया. वहीं, नीतीश पर तंज भी कसा. प्रदेश के तमाम मुद्दों पर उन्होंने बात की. पढ़ें पूरा इंटरव्यू...

tejashwi yadav
तेजस्वी यादव

पटना: राजद के 25वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ अमित भेलारी ने विशेष बातचीत की. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सरकार नहीं गिराएंगे. यह सरकार गिरी हुई है. खुद ही गिर जाएगी. तेजस्वी ने कहा कि मंत्री ही नीतीश सरकार (Nitish Government) की पोल खोल रहे हैं. आरोपों के जो कीचड़ मंत्री उछाल रहे हैं उसकी जद में मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं. अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अंतरआत्मा नहीं जागेगी.

यह भी पढ़ें- बिहार में अफसरशाही: कोई बता गया, कोई छिपा गया!

'शेष जीवन बेहतर बनाने में जुटे हैं नीतीश'
नीतीश अपना शेष जीवन बेहतर बनाने में जुटे हैं. उन्हें अपनी चिंता है चाहे बिहार का कुछ भी हो जाए. नीतीश के शेष जीवन के लिए हमारी शुभकामनाएं हैं, लेकिन उन्हें बिहार की चिंता भी करनी चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि बिहार सबसे युवा प्रदेश है. आज महंगाई से लोग परेशान हैं. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गई है. किसान परेशान हैं और बिचौलिए मजा ले रहे हैं. शराब चूहा पी जाता है. चूहे डैम में छेद कर देते हैं. हत्या, लूट और दुष्कर्म जैसी घटनाएं बढ़ी हैं. नीतीश को बिहार पर ध्यान देना चाहिए.

तेजस्वी यादव का इंटरव्यू

तय है सरकार का गिरना
तेजस्वी ने कहा कि इस गिरी हुई सरकार का गिरना तय है. ये पूरी तरह से निकम्मी सरकार है. नीतीश चोर दरवाजे से सत्ता में आए हैं. जनता चाहती है कि सरकार जल्द से जल्द गिरे. अब कैसे होगा? क्या होगा? इस बारे में लोग थोड़ा धैर्य रखें. नीतीश जैसा यू टर्न मुख्यमत्री किसी ने नहीं देखा. भाजपा उनके चेहरे पर चुनाव लड़ रही थी. नीतीश 43 सीट पर सिमट गए. उन्होंने चुनाव प्रचार के वक्त कहा था कि यह उनका अंतिम चुनाव है.

चिराग के साथ है पूरी सहानुभूति
तेजस्वी ने कहा कि लोजपा नेता चिराग पासवान के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है. लोजपा चिराग पासवान की है. निर्णय चिराग को ही लेना है. जो हमारे संविधान को खत्म करना चाहता है, जो देश में नफरत फैलाना चाहता है हम उनके साथ कैसे जुड़ेंगे? यह निर्णय चिराग पासवान को लेना है.

'भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं नीतीश'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार संगठित भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. उनके मंत्री और विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. जिन्होंने सृजन के चोरों को बचाया उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं. नीतीश के राज में 70 घोटाले हुए, इनकी कोई जांच नहीं हुई. इनके राज में क्या भूत घोटाले कर रहे हैं? कम से कम नीतीश घोटाले के पैसे की रिकवरी ही करा दें.

'कोरोना से हुई 2 लाख मौतें'
बिहार में कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई. 2 लाख से कम लोग नहीं मरे होंगे. कब्रिस्तान में जगह नहीं थी. गंगा में लाशें बह रहीं थीं. लोग क्वारंटाइन में मर रहे थे. उनका कोई रिकॉर्ड नहीं है. इस सरकार ने सबसे घटिया काम किया है. इस सरकार ने लोगों की जान बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया.

सपा ही दे सकती बीजेपी को टक्कर
तेजस्वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी या नहीं अभी इसपर फैसला नहीं हुआ है. हमारी पार्टी के लोग यूपी में हैं. पार्टी तय करेगी कि क्या करना है. वहां बीजेपी को सिर्फ समाजवादी पार्टी ही हरा सकती है.

tejashwi yadav
ईटीवी भारत इन्फोग्राफिक्स

2024 के लिए तेजस्वी का मंत्र
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के संबंध में तेजस्वी ने कहा कि इसके लिए रणनीति पहले से तय कर लेना चाहिए. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ही बीजेपी को चुनौती दे सकती है. पूरे देश में लोकसभा की 200 ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. हालांकि यह भी सच है कि जहां भी रिजनल पार्टी मजबूत है वहां कमान रिजनल पार्टी को देनी चाहिए. अभी से ही मिल बैठकर सभी पार्टियों को चेहरे पर चर्चा कर लेनी चाहिए.

बिना चढ़ावा काम नहीं होता
बिहार में अफसरशाही के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि नीतीश राज में बिना चढ़ावा के कोई काम नहीं हो रहा. मेरे पिता लालू यादव के राज में गांव का कोई भी व्यक्ति डीएम के सामने जाकर काम करा लेता था. उस समय डीएम को भी पूछना पड़ता था चाय पीजिएगा कि नहीं. आज मंत्री कह रहे हैं कि चपरासी तक उनकी बात नहीं सुनता.

सदन में उठाएंगे जनता की समस्या
मानसून सत्र के संबंध में तेजस्वी ने कहा कि हमलोग सदन में जनता की समस्या उठाएंगे. लोग तबाह और त्रस्त हैं. गरीब मजदूरों को कोई पूछने वाला नहीं है. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. दवाई, कमाई और पढ़ाई सब ठप है. बजट सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में लोकतंत्र को अपमानित किया गया. नीतीश कुमार तानाशाही कर रहे हैं. स्पीकर पर दबाव डालकर पुलिस बुलाने का फैसला कराया गया. जो हुआ बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था.

यह भी पढ़ें- लालू से नहीं मिलेंगे मदन सहनी, कहा- 'मैं एहसान फरामोश नहीं, नीतीश ही मेरे नेता'

Last Updated : Jul 4, 2021, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.