ETV Bharat / state

नीतीश कुमार के खिलाफ क्यों दर्ज नहीं हो रही FIR, सरकार दे जवाब: तेजस्वी यादव

author img

By

Published : Jul 18, 2021, 7:23 PM IST

राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्यों डर रहे हैं. आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार की एफआईआर क्यों दर्ज नहीं हो रही है. नीतीश सच्चे हैं तो उन्हें मामले की जांच करानी चाहिए.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार को जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार की एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की जा रही.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी पर जमकर बरसे उपेन्द्र कुशवाहा, कहा- जनता के बीच कर रहे नौटंकी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "आखिर नीतीश कुमार ऐसा क्या छिपा रहे हैं कि उनके अधिकारी सुधीर कुमार की एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे हैं? जब मेरे खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था तो मैंने सामने आकर कहा था कि केस की जांच होनी चाहिए. इसी तरह मुख्यमंत्री को भी सामने आना चाहिए और सुधीर कुमार जो मामला उठा रहे हैं उसकी निष्पक्ष जांच करानी चाहिए.

देखें वीडियो

"अगर नीतीश कुमार सच्चे हैं, ईमानदार हैं , तो सांच को आंच किस बात की. जांच कराइए. जरूर दाल में कुछ ना कुछ काला है. कहीं न कहीं कुछ घोटाला है. नीतीश कुमार क्यों डर रहे हैं?"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजद के विरोध प्रदर्शन पर उठाए गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा, "आज महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि आम आदमी का जीना मुश्किल है. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रहीं हैं. ऐसे में विपक्ष सवाल नहीं पूछेगा क्या?

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव रविवार को फुलवारी शरीफ में महंगाई के विरोध में होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले थे, लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे. राजद सोमवार को बढ़ती महंगाई के विरोध में पूरे बिहार में प्रदर्शन करेगा. पटना में तेजस्वी यादव विरोध प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि शनिवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जालसाजी के मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पटना के एससी-एसटी थाना पहुंचे थे. करीब चार-पांच घंटा इंतजार करने पर भी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया था.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश के खिलाफ दर्ज नहीं हो पायी FIR, IAS ने कहा- 'नीचे से ऊपर तक सबका नाम है...'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.