ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav की 'क्लास' का असर, संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत करने में जुटे RJD जिलाध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 6:54 PM IST

दो दिनों तक आरजेडी की बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को जो कुछ भी टास्क दिया था, अब उसका असर दिखना शुरू हो गया है. जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष की सक्रियता बढ़ गई है. बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं को तैयार करने के उद्देश्य से संगठन की मजबूती का काम तेजी से चल रहा है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

देखें रिपोर्ट

पटना: पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं के साथ बैठक की थी. लगातार दो दिनों तक विधायक, पूर्व विधायक, विधान पाषर्द, पूर्व विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों के साथ मंथन किया गया. जहां उन्होंने संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत करने को लेकर कई निर्देश भी दिए थे. अब आरजेडी कार्यालय में इसका असर साफ दिखने लगा है. लगातार राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी कार्यालय पहुंच रहे हैं. संगठन में जो नए क्रियाशील सदस्य नए बनाए गए हैं, उनकी लिस्ट पार्टी कार्यालय में दी जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ उनकी बैठक भी हो रही है.

ये भी पढ़ें: RJD Office का बदलेगा रूप, बनेगा हाईटेक.. पार्टी नेता बोले- 'तेजस्वी का निर्देश.. चंदा इकट्ठा करें'

तेजस्वी की क्लास का आरजेडी नेताओं पर असर: सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार 15 दिनों के अंदर बूथ लेवल तक संगठन को पूरी तरह से मजबूत करने की बात तेजस्वी यादव ने कही थी. उसको लेकर अब पार्टी के नेता, जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष या जो सक्रिय कार्यकर्ता हैं, उन्होंने भी तेजी से इस काम में को करने का मन बना लिया है. गुरुवार को बड़ी संख्या में पार्टी के विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और जिले में सक्रिय कार्यकर्ता भी पार्टी कार्यालय पहुंचे थे.

क्या बोले आरजेडी प्रवक्ता?: संगठन को मजबूत करने की कवायद के बीच आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने दावा किया है कि राष्ट्रीय जनता दल का संगठन बूथ लेवल तक पूरी तरह से मजबूत हो रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि देश की यह इकलौती पार्टी है, जिसमें संगठन में पद के लिए भी आरक्षण लागू किया गया है. समाज के सभी वर्गों को संगठन में जगह देने का उद्देश्य हमारी पार्टी का है, जो काम हम लोग कर रहे हैं. साथ ही महिलाओं को केंद्र बिंदु में रखकर सभी प्रकोष्ठ बनाए गए हैं.

"सभी प्रकोष्ठों में महिला हो, इसका प्रयास राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा किया जा रहा है. बूथ लेवल तक कार्यकर्ता को तैयार करने के उद्देश्य से संगठन की मजबूती का काम तेजी से चल रहा है. बड़ी संख्या में जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष इस काम को कर रहे हैं. जहां पर क्रियाशील सदस्य की संख्या कम थी, उसको बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

2024 में इंडिया गठबंधन की जीत का दावा: एजाज अहमद ने दावा किया कि 2014 में जो सत्ता में आए थे, वह 2024 में नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर ही राष्ट्रीय जनता दल अपने संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत कर रहा है. हर हालत में भारतीय जनता पार्टी को मात देने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जुट गए हैं. हमें लगता है कि बहुत जल्द ही यह सब पूरा हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.