ETV Bharat / state

लालू यादव की बेटी मीसा से ज्यादा अमीर हैं फैयाज अहमद, जानिए कितनी है दोनों की संपत्ति

author img

By

Published : May 28, 2022, 12:57 PM IST

राज्यसभा चुनाव 2022 के लिए राजद के फैयाज अहमद (RJD Candidate Fayaz Ahmed) ahmed) और मीसा भारती ने नामांकन के दौरान जो संपत्ति का ब्यौरा दिया है, उसके मुताबिक फैयाज आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी मीसा से ज्यादा अमीर हैं. हालांकि दोनों करोड़पति हैं. पढ़ें पूरी खबर...

नामांकन
नामांकन

पटना: राज्यसभा की पांच सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए आरजेडी के दोनों प्रत्याशियों पूर्व विधायक फैयाज अहमद और निवर्तमान सांसद मीसा भारती (MP Misa Bharati) ने शुक्रवार को नामांकन का पर्चा भरा. इस दौरान दोनों ने शपथ पत्र के साथ जो संपत्ति का ब्यौरा दिया है, उसके मुताबिक फैयाज अहमद (Fayaz Ahmed Richer Than Lalu Yadav Daughter Misa Bharti) लालू की बेटी मीसा से ज्यादा अमीर हैं. फैयाज अहमद और उनकी पत्नी निकहत रेयाजी दोनों के पास करीब दस करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. वहीं, मीसा भारती तीन करोड़ रुपये से अधिक चल-अचल संपत्ति की मालकिन हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार: लालू की बेटी मीसा भारती और फैयाज अहमद ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा

मीसा भारती के पास तीन करोड़ से अधिक संपत्तिः नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र के अनुसार आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के पास तीन करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. इसमें एक करोड़ 69 लाख 91 हजार 191 रुपये से अधिक की चल और 1.46 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. मीसा के पास सिर्फ 90 हजार नकदी है. जबकि उनके पति शैलेश कुमार के पास 1.30 लाख रुपये हैं. इनके तीन बच्चे हैं. मीसा की बड़ी बेटी दुर्गा भारती के नाम करीब 27 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है। दूसरी बेटी के नाम करीब 15 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है.

ये भी पढ़ें: ...तो RCP नहीं जाएंगे राज्यसभा तो टूट जाएगी JDU, सवाल- क्या नीतीश लेंगे ये जोखिम?

फैयाज अहमद के पास दस करोड़ से अधिक संपत्तिः वहीं, आरजेडी से नामांकन करने वाले पूर्व विधायक फैयाज अहमद और उनकी पत्नी निकहत रेयाजी दोनों के पास करीब दस करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. इसमें फैयाज के पास ढाई सौ ग्राम सोना है तो उनकी पत्नी के पास दो किलो सोना, 20 ग्राम हीरा और आधा किलो चांदी है. फयाज के पास सिर्फ 56 हजार रुपये नकदी है, जबकि बैंक खाते में 2.20 लाख रुपये जमा हैं. पत्नी के बैंक खाते में 6.29 लाख रुपये जमा हैं. पूर्व विधायक फैयाज ने आय के मुख्य स्रोत में विधानसभा से पेंशन, कृषि एवं अन्य स्रोत बताया है.

ये भी पढ़ेंः RCP सिंह जाएंगे राज्यसभा? बोले JDU अध्यक्ष- 'जब सीएम लेंगे फैसला तब पता चल ही जाएगा'

मीसा पर चार और फैयाज पर तीन आपराधिक मामलेः वहीं, बात करें अगर शिक्षा की करें तो मीसा भारती ने वर्ष 2000 में एमबीबीएस की शिक्षा पटना मेडिकल कालेज व अस्पताल से प्राप्त की है. जबकि पूर्व विधायक फैयाज ने 1987 में एलएन मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से स्नातकोत्तर की डिग्री और 2004 में पीएचडी की डिग्री ली है. मीसा भारती के खिलाफ चार आपराधिक मामले लंबित हैं. जबकि फैयाज पर मधुबनी में तीन आपराधिक मुकदमे हैं. शपथ पत्र के अनुसार राजद के दूसरे प्रत्याशी डॉक्टर फैयाज के पास एक डबल बैरल गन और एक जेसीबी भी है. वहीं इनकी बीवी निकहत टाटा बस की मालकिन हैं.

राज्यसभा में अभी आरजेडी के 5 सांसद: आपको बता दें कि मीसा और फैयाज के निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा में राजद के सांसदों की संख्या बढ़कर 6 हो जाएगी. अभी मनोज झा, मीसा भारती, एडी सिंह, अशफाक अहमद करीम और प्रेम गुप्ता कुल 5 सांसद हैं. मीसा भारती का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है. वहीं, प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह का टर्म अप्रैल 2026 में पूरा हो रहा है, जबकि मनोज झा और अहमद अशफाक का टर्म अप्रैल 2024 में पूरा होगा. बिहार विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर आरजेडी और बीजेपी से दो-दो और जेडीयू से एक उम्मीदवार को राज्यसभा भेजा जाएगा. आरजेडी के अलावे बीजेपी और जेडीयू से कौन राज्यसभा जाएगा, इसपर अभी सस्पेंस है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.