ETV Bharat / state

RJD और कांग्रेस ने एक सुर में कहा- JDU की 'तीर' ने ही 'बंगले' में लगाई है 'आग', असली LJP चिराग

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 2:20 PM IST

RJD And congress statement on chirag paswan
RJD And congress statement on chirag paswan

लोक जनशक्ति पार्टी पर कब्जे की लड़ाई को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. इसी बीच राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी और कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इन दोनों पार्टियों ने एक सुर में कहा है कि असली लोजपा चिराग की है और यह बात बिहार की जनता भी जानती है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: सांसदों की बगावत के बाद अब लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) पर कब्जे की लड़ाई लेकर चौतरफा बयानबाजी जारी है. इसी बीच राजद और कांग्रेस (RJD And congress) ने अपनी प्रतिक्रिया (Reaction) दी है. इन दोनों पार्टियों का एक सुर में कहना है कि असली लोजपा चिराग की है और यह बात बिहार की जनता भी जानती है. अब इस मामले में चुनाव आयोग को भी निष्पक्षता दिखाना होगा.

यह भी पढ़ें - Chirag Vs Pashupati Live: 'बंगले' की लड़ाई 'हैसियत' पर आयी, आज चिराग दिखाएंगे 'दम'

बता दें कि बिहार के राजनीति गलियारों में कोई कह रहा है कि जेडीयू ( JDU) के तीर ने रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा (LJP) के घर में आग लगाया है, तो कोई कह रहा है कि इसका सूत्रधार कोई और नहीं बल्कि बीजेपी है. इसी बीच राजद मृत्युंजय तिवारी और कांग्रेस राजेश राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

देखें वीडियो

'जदयू के तीर से बंगले में आग'
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि असली लोक जनशक्ति पार्टी चिराग पासवान की ही पार्टी है क्योंकि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बदौलत ही पार्टी होती है. बिहार की जनता भी जानती है कि असली लोजपा कौन है.

"जिस तरह की राजनीति लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर जदयू ने किया है. बिहार की जनता अब सब जानने लगी है. जिस तरह से जदयू के तीर ने बंगले में आग लगायी है, वो कहीं से भी उचित नहीं है. ऐसी राजनीति करने वाली पार्टी को जनता देख रही है और समय आने पर जवाब भी देगी."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

RJD And congress statement on chirag paswan
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

'चिराग पासवान की ही असली लोजपा'
"असली लोजपा चिराग पासवान की ही है. राजनीति में पहले भी देखा गया है अगर पार्टी में सांसद और विधायक पार्टी छोड़ के भी जाते हैं तो पार्टी बची रह जाती है. अब ऐसे में लोजपा में जो हुआ है. उससे स्पष्ट है कि असली लोजपा चिराग की है क्योंकि उनके साथ सभी राज्य के अध्यक्ष कार्यकारिणी के सदस्य हैं. इस मामले में चुनाव आयोग को भी निष्पक्षता दिखाना होगा." - राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता

RJD And congress statement on chirag paswan
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़

चुनाव आयोग करेगा फैसला, असली लोजपा कौन?
चिराग के समर्थकों का कहना है कि असली लोजपा वही हैं. जबकि पारस का कहना है कि असली लोजपा हम हैं. अब चुनाव आयोग ही निर्णय करेगा कि असली लोजपा कौन है? बता दें लोजपा में टूट तब हुई है जब चिराग पासवान के केंद्र सरकार में मंत्री बनने की बात सामने आ रही थी. अब हो सकता है कि लोजपा कोटे से पशुपति पारस केंद्र सरकार में मंत्री बनें.

चिराग ने पांच सांसदों को दिखाया बाहर का रास्ता
इधर, मंगलवार को चिराग ने अपने गुट के कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक की. जिसमें यह फैसला लिया गया कि सभी पांचों सांसदों को पार्टी से निकाला जाएगा. चिराग ने पशुपति पारस, वीणा देवी, चंदन सिंह, महबूब अली कैसर और प्रिंस राज इन पांचों सांसदों को पार्टी से बाहर कर दिया है.

यह भी पढ़ें - भतीजे पर चाचा पशुपति पारस का बड़ा हमला, पूछा- किस हैसियत से पार्टी से बाहर निकाला?

चिराग पर भड़के चाचा पारस
इधर, चिराग के इस कदम से चाचा पशुपति पारस ( Pashupati Parsa ) भड़क गए हैं. पारस का कहना है कि चिराग ने किस हैसियत से उन्हें और सांसदों को पार्टी से निकाला है? पारस का कहना है कि चिराग को पहले नियम की जानकारी होनी चाहिए. उनका दावा है कि उनको पार्टी से निकालने का अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़ेंः LJP में टूट! चिराग तले अंधेरा नहीं देख पाए पासवान, सांसदों ने पशुपति को मान लिया 'नेता'

यह भी पढ़ेंः कौन हैं LJP के वो पांचों सांसद जिन्होंने चिराग के खिलाफ की बगावत

यह भी पढ़ेंः नजर लगी पासवान तोरे बंगले पर... चिराग को LJP अध्यक्ष से बेदखल करने की तैयारी

यह भी पढ़ेंः चाचा ने भतीजा को दिया धोखा... पार्टी से बेदखल होंगे LJP प्रमुख चिराग पासवान? आज हो जाएगा फैसला

यह भी पढ़ेंः नीतीश की खूब तारीफ... भतीजे चिराग से भी हमदर्दी, LJP में 'टूट' पर पशुपति और क्या-क्या बोले... सुनिए

यह भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस के विधायकों पर JDU की नजर! मदन मोहन झा बोले- मैं कही नहीं जा रहा

यह भी पढ़ें: चुनौती बेहिसाब! पिता के 'बंगले' पर चाचा की नजर, कैसे बचा पाएंगे चिराग?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.