ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव टालने को लेकर RJD ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, BJP ने किया पलटवार

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 1:41 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में जब लोग इस संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हैं और अक्टूबर-नवंबर में यह आंकड़ा चरम पर पहुंचने की आशंका है तो फिर चुनाव कैसे हो सकता है.

chunav
chunav

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव टालने की मांग की है. राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक पत्र चुनाव आयोग को भेजा है, जिसमें यह साफ कहा गया है कि अगर संक्रमण से स्थिति इतनी भयावह है, तो फिर चुनाव नहीं होने चाहिए. वहीं बीजेपी ने राजद के इस पत्र को लेकर पलटवार किया है.

विधानसभा चुनाव टालने की मांग
राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने पत्र में चुनाव आयोग से सवाल पूछा है कि अगर बिहार में इतने नेता, अधिकारी, डॉक्टर और आम लोग संक्रमण से प्रभावित हैं, तो क्या ऐसी स्थिति में चुनाव हो सकते हैं. राजद ने यह भी लिखा है कि अगर चुनाव हो तो सिर्फ पारंपरिक तरीके से हो, ना कि वर्चुअल रैली और अन्य तरीकों से.

chunavchunav
निर्गत पत्र

बिहार में लोग संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में जब लोग इस संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हैं. अक्टूबर-नवंबर में यह आंकड़ा चरम पर पहुंचने की आशंका है तो फिर चुनाव कैसे हो सकता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

तेजस्वी यादव चुनावी तैयारी में व्यस्त
वहीं, बीजेपी ने राजद के इस पत्र की भाषा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव चुनावी तैयारी में व्यस्त हैं और राजद कहता है कि हम चुनाव नहीं चाहते. चुनाव आयोग ने सुझाव मांगा था. संभव है राजद का पत्र उसका जवाब होगा. लेकिन राजद की ओर से आयोग को लिखे पत्र की भाषा धौंस जमाने जैसी है. बीजेपी नेता ने कहा कि राजद खुद को आयोग से उपर एक्सट्रा कन्स्टिच्युशन अथॉरिटी समझता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.