ETV Bharat / state

पटना: नाव हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, डूबने से एक की मौत, 3 लापता

author img

By

Published : Apr 18, 2020, 11:43 PM IST

शनिवार को गांधी सेतू के नीचे गंगा नदी में एक नाव डूब गई. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 3 लोग लापता हैं. पुलिस लापता लोगों को खोज रही है.

मौत
मौत

पटना: शनिवार को गंगा नदी में एक नाव के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 3 लोग लापता हैं. आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित महात्मा गांधी सेतू के पाया नंबर 40-41 के बीच अनियंत्रित नाव पीपा पुल से टकरा गई. नाव डूबने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पटना जिलाधिकारी व एसएसपी समेत कई लोग पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.

rescue
निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

ज्यादा वजन होने से हुआ हादसा

घटना का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि एक ही नाव पर सवार दर्जनों लोग सबलपुर राशन लाने गये थे. वहीं, राशन का वजन ज्यादा होने के कारण नाव अनियंत्रित हो गई और पीपा पुल से टकरा गई. एक महिला को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया. वहीं, एक अन्य महिला की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग तैर कर निकल गए. बाकी तीन लोगों का पता नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है.

rescue
डूबी महिला को सुरक्षित बचाया गया

अस्पताल ले जाते वक्त महिला की मौत

गंगा में नाव डूबने की सूचना मिलते ही पीपा पुल पर जबरदस्त भीड़ लग गई. वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर पिंकी देवी और चिंता देवी को सुरक्षित निकाल लिया. लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त चिंता देवी की मौत रास्ते में हो गई. लापता तीन लोगों की लगातार खोज की जा रही है. ये सभी राशन लाने के लिए नाव से गंगा पार कर सबलपुर गए थे. लौटने के समय नाव पर क्षमता से ज्यादा भार होने के कारण यह अनियंत्रित हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.